मोहन मार्ग में टूटी सड़क, राहगीरों की जान जोखिम में
नगर स्थित वार्ड नंबर 12 में मोहन मार्ग के पास टूटी सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है।

संसू, राजगांगपुर : नगर स्थित वार्ड नंबर 12 में मोहन मार्ग के पास टूटी सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। जिस जगह पर सड़क टूटी है उस पर एक छोटा कल्वर्ट बना हुआ। इस कल्वर्ट के ऊपर का एक स्लैब टूटकर खिसक जाने से रोजाना दुर्घटनाएं होती हैं जिससे लोग जख्मी हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस जगह से चार चक्का वाहन निकलने में भी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार नगरपालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया पर अबतक पहल नहीं हो रही है। स्थानीय सुमन सतपथी और राहुल शर्मा का कहना है कि कई दिनों से सड़क जस की तस पड़ी है। हमारी समस्या को कोई अधिकारी अथवा नेता सुनने को तैयार नहीं है। इस टूटे हुए स्लैब के कारण लोगों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती है पर इससे नपा के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जबकि हर वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को यहां शहर के विभिन्न दल के नेता आकर मोहन मार्ग में झंडा फहराते हैं और चले जाते हैं पर उन्हें इस टूटी हुई सड़क अब नहीं दिखाई दे रही है। इससे सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है जिससे आना जाना मुश्किल हो गया है और अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे राहगीरों समेत वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है अगर जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत नहीं होती है तो आने वाले दिनों में नगरपालिका का घेराव करेंगे।
Edited By Jagran