Move to Jagran APP

चैंबर प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम पीसी मिश्रा के निरीक्षण के दौरान राउरकेला व आसपास के विभिन्न संगठनों ने उनसे मिलकर रेल समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 09:42 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 09:42 PM (IST)
चैंबर प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
चैंबर प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

जासं, राउरकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम पीसी मिश्रा के निरीक्षण के दौरान राउरकेला व आसपास के विभिन्न स्टेशनों की समस्याओं को लेकर विभिन्न संगठन प्रतिनिधियों ने उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपने समेत सुझाव दिया। जीएम ने इनके समाधान का भरोसा भी दिया।

prime article banner

पानपोष वासियों ने सौंपा ज्ञापन : शहर के सबसे पुराने स्टेशन पानपोष की समस्या तथा यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने जीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसमें मुख्य मार्ग से पानपोष जाने वाले टनल को ऊंचा करने, पानपोष रेलवे स्टेशन में डाउन लाइन की पटरी पार करने की सुविधा देने, कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण का समय रात 8 बजे तक बढ़ाने, प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने, प्रकाश की सुविधा करने, स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सफाई व्यवस्था को ठीक रखने की मांग शामिल हैं। जीएम ने इन समस्याओं की समाधान के लिए जिलापाल से भी बातचीत करने का परामर्श भी दिया तथा रेलवे की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया। प्रतिनिधियों में भाजपा नेता किशुन साहू, पूर्व पार्षद हरमोहन महापात्र, कृष्णा साहू, रमेश जायसवाल, विभूति पुहान, नीरज त्रिवेदी, त्रिलोकनाथ शुक्ला, महेश जायसवाल, उत्तम प्रसाद अग्रवाल, रामनाथ जायसवाल, विकास शुक्ला, अर¨वद प्रसाद, मो. जमाल अंसारी, रंजीत झा, ललित गोयल, विश्वनाथ साहू, मो. सफदर आलम आदि शामिल थे।

जीएम से मिला चैंबर आने का भरोसा : राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शुभ पटनायक की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने रेल महाप्रबंधक पीसी मिश्रा से मिलकर रेलवे संबंधितसमस्याओं से बातचीत की तथा इसके समाधान के लिए चैंबर में आने का अनुरोध किया। जीएम ने महीने भर के अंदर चैंबर के साथ राउरकेला, आसपास की रेलवे समस्याओं पर विमर्श करने का भरोसा दिया है। प्रतिनिधियों में प्रवीण गर्ग, ललित गुरवारा, कांतिलाल कोठारी, शंभू केडिया, विश्वनाथ दे, राजेश गर्ग, गुरमीत ¨सह प्रमुख शामिल थे।

माकपा ने सौंपा ज्ञापन : माकपा के प्रदेश महासचिव विष्णु महंती की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने जीएम पीसी मिश्रा से मुलाकात की और माइंस क्षेत्र के रेलवे साइ¨डग की समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने पावर सेक्टर की भांति माइंस सेक्टर में रेक प्रदान करने, काल्टा, रक्सी, पट्टासाई आदि क्षेत्र के साइ¨डग में काम करने वालों को पर्याप्त सुविधा प्रदान करने, तालचेर विमलागढ़ रेललाइन का निर्माण शीघ्र पूरा करने तथा स्टेशन क्षेत्र के विकास आदि मांगों पर चर्चा की गयी। जीएम ने इन समस्याओं पर विचार करने का भरोसा दिया है। प्रतिनिधियों में बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा, वनमाली धुपाल, प्रमोद सामल आदि शामिल थे।

पहले पुनर्वास फिर बने थर्ड लाइन : जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रवि राय ने रेल जीएम से मिलकर रेल सेवा को बेहतर बनाने समेत भुवनेश्वर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस के हर दिन विलंबित होने से अवगत कराया। कहा कि रात 11 से 12 बजे के बीच यहां पहुंचने के कारण महिलाओं व युवतियों को परेशानी हो रही है। इसे चलाना सुनिश्चित करने, रांची से दिल्ली गरीब रथ तथा रांची से गोरखपुर के बीच चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस का राउरकेला तक विस्तार, राउरकेला को रेल डिविजन बनाने, थर्डलाइन निर्माण से विस्थापित परिवारों का पहले पुनर्वास करने की मांग कांग्रेस की ओर से की गई। इसमें पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, उपाध्यक्ष बासु बनर्जी, प्रबोध दास, प्रदीप बेहरा, संदीपन महापात्र, साकिर रजा, शिबू दीप, घनश्याम सूना, अजीत सामल, गीता ¨सह, सेवक संड, अशीष लकड़ा आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.