जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के अलेइकेला पंचायत के सुनाजोर गांव में आंख के कैंसर से पीड़ित तीन वर्षीय बालिका को लॉकडाउन के चलते इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा था। विधायक कुसुम टेटे के प्रयास से कटक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दो दिनों के अंदर उसका ऑपरेशन किया जाएगा। आंख में कैंसर के चलते दर्द से छटपटा रही मासूम को लेकर माता पिता कटक गए थे। कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया था। इस संबंध में विधायक कुसुम टेटे को सूचना मिलने पर उन्होंने कटक के सामाजिक कार्यकर्ता प्रियरंजन राणा से संपर्क किया तथा सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. मनोरंजन महापात्र को बच्ची की हालत से अवगत कराया तथा संकट में होने के कारण शीघ्र इलाज शुरू कराने का अनुरोध किया। डॉ. महापात्र के निर्देश पर चार चिकित्सकों ने उसकी जांच की तथा कटक के कैंसर शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया है। एक दो दिनों के अंदर उसका ऑपरेशन करने की जानकारी मिली है।
सुंदरगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे