सृष्टि यूनिट-2 कारखाना में हादसा, क्रेन ऑपरेटर झुलसा
शुक्रवार की सुबह बड़गांव थाना अंतर्गत गंगाजल स्थित सृष्टि यूनिट 2 कारखाना में इंडक्शन फर्नेस का क्वायल लीक हो जाने से ब्लास्ट हो गया।

संसू, राजगांगपुर : शुक्रवार की सुबह बड़गांव थाना अंतर्गत गंगाजल स्थित सृष्टि यूनिट 2 कारखाना में इंडक्शन फर्नेस का क्वायल लीक हो जाने से ब्लास्ट हो गया। इस दौरान वहां काम कर रहे श्रमिकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन फर्नेस के अंदर ओवर हेड क्रेन चला रहा ऑपरेटर भाग नहीं पाया जिस कारण उसके ऊपर गर्म लोहा गिर जाने से वह बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर अवस्था में क्रेन ऑपरेटर को राउरकेला स्थित इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।
देउलडीह में घर में घुसकर महिला पर हमला, मामला दर्ज : लेफ्रीपाड़ा थाना अंतर्गत देउलडीह गांव में घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला किया गया। इस संबंध में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। देउलडीह गांव निवासी सुशीला जयपुरिया और परमेश्वर जयपुरिया परिवार के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ एवं सुशीला के घर में घुस कर जानलेवा हमला किया गया। इस संबंध में सुशीला ने परमेश्वर जयपुरिया, शांति जयपुरिया, लिगा जायपुरिया, प्रभासिनी जयपुरिया और कबीर जयपुरिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उसने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही कपड़े भी उतार देने का आरोप लगाया है। इसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। श्रमिक से मारपीट का मामला दर्ज : सुंदरगढ़ में पीसीआर सिनेमा हॉल में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले श्रमिक के साथ मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है। पीसीआर सिनेमा हॉल में रंगाढीपा के ठेकेदार राधेश्याम प्रसाद श्रमिकों को लेकर वहां काम करा रहा था। शाम को मुंडापाड़ा के रतन महानंदिया, मंदिरा किसान, रवि किसान, संतोष किसान ने सिनेमा हॉल पहुंचकर श्रमिक से मारपीट की थी।
Edited By Jagran