संसू, राजगांगपुर : सुंदरगढ़ जिला के राजगांगपुर शहर के सरकारी अस्पताल में बीजू जनता दल की ओर से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 53 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। नगर बीजद अध्यक्ष राजेंद्र बेहेरा एवं बीजू छात्र जनता दल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में दलीय कार्यकर्ताओं समेत पूर्व पार्षद, पत्रकारों ने भी रक्त दान किया। बताया गया कि कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को रक्त की पूíत के लिए यह दान किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू इस शिविर में समय के अभाव के कारण कई रक्तदाताओं को खून दिए बगैर लौटना पड़ा। डालमिया विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डॉ राघवेंद्र द्विवेदी ने भी रक्तदान किया। साथ ही संकट की इस घड़ी में शिविर आयोजन के लिए बीजद कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। बीजद अध्यक्ष बेहरा ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। कहा कि शिविर में शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया गया। बीजद अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा आने वाले गुरुवार को फिर से रक्तदान शिविर लगाने का वह प्रयास करेंगे। बीजू छात्र जनता दल के प्रदेश महासचिव रबि प्रधान, अध्यक्ष बिश्व प्रकाश बेहरा उर्फ सिपुन, सुधीर साह, राजेंद्र लेंका, अशोक साहू, राजेंद्र महांती, चिटू साहू, अब्दुस सलाम, मोहम्मद असलम, पूर्ण चंद्र पाढ़ी, अशोक दास, सतेंद्र सिंह सहित सरकारी अस्पताल के इंचार्ज डॉ. जेसी टोप्पो ने शिविर आयोजन में सहयोग किया। राउरकेला में छात्र बीजद ने संग्रह किया 30 यूनिट रक्त
राउरकेला सरकारी अस्पताल के रेडक्रॉस ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए छात्र बीजद की ओर से छेंड कॉलोनी में शिविर लगाकर 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
विधायक शारदा नायक की देखरेख एवं छात्र बीजद के महासचिव बाबू खान की अगुवाई में कलिग विहार के उमाशंकर पीठ परिसर में लगे इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। पूर्व पार्षद जॉर्ज आनंद के साथ रंजन नायक, विभूति कुमार, बलिया दास, अजय दास सहित जितेंद्र महाराणा, शिबू शर्मा, संबित मिश्रा, भारती प्रधान, सरोज दास, चिन्मय दास, चरण कुमार साहू, तपन बेहरा, निरल स्वांई, संतोष नायक, राजेश कुमार, प्रशांत कुमार महापात्र, सुधांशु शेखर बेहरा, श्रुतिलता राऊत, विश्वजीत त्रिपाठी, शुभ कांत साहू, सौम्य रंजन महांती, सुमंत विश्वाल, आशीष दास, अनिल बेहरा, अरुण महापात्र, सत्यजीत षाड़ंगी, जगत हाजरा, सुजाता तांती, सुचिस्मिता बडू, विप्लव साहू, गुरुवर महानंद प्रमुख ने सहयोग किया।
सुंदरगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे