Move to Jagran APP

सीमेंटनगरी में स्वाधीनता दिवस पर शान से फहरा तिरंगा

सीमेंटनगरी राजगांगपुर में स्वाधीनता दिवस पर आन बान व शान के साथ देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के साथ देश की एकता अखंडता व समृद्धि के लिये काम करने का संकल्प लिया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Aug 2019 11:18 PM (IST)Updated: Sun, 18 Aug 2019 06:32 AM (IST)
सीमेंटनगरी में स्वाधीनता दिवस पर शान से फहरा तिरंगा
सीमेंटनगरी में स्वाधीनता दिवस पर शान से फहरा तिरंगा

संवाद सूत्र, राजगांगपुर : सीमेंटनगरी राजगांगपुर में स्वाधीनता दिवस पर आन, बान व शान के साथ देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के साथ देश की एकता, अखंडता व समृद्धि के लिये काम करने का संकल्प लिया गया।

loksabha election banner

राष्ट्रपिता बापू की बालू से कलाकृति : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बालू कारीगर राजू साहु ने तहसील कार्यलय के पास स्थित ब्लॉक कॉलोनी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बालू की कलाकृति बनायी। यह कलाकृति देखने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी।

डालमिया भारत सीमेंट प्लांट: स्थानीय वीर बिरसा स्टेडियम में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के स्वाधीनता दिवस समारोह में रिफैक्ट्रीज विभाग के प्रमुख एस. आरसू ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस सिर्फ आनंदमय उत्सव नही है यह हमारे लिए आत्म समीक्षा का दिन है और जिस दिन सभी भारतीय एक मन, एक प्राण होकर भारत की उन्नति के लिए आगे आएंगे, तभी हम स्वाधीनता दिवस समारोह का मोल समझ पाएंगे। इसमें सीमेंट एवं रिफैक्ट्रीज के वरिष्ठ कर्मचारी बेनेडिक टेटे, बीके शतपथी, चेरेंगा टोप्पो,रविन्द्रनाथ पेरो, सीताराम गौर, चंदन सेनगुप्ता, आर के दुबे, मनजिदर सिंह सूरा, आर के परीडा, एवं पी के दास शामिल थे। इस दौरान डालमिया विद्यामंदिर तथा डालमिया आइटीआइ के छात्र-छात्राओं ने परेड किया। अंत में डालमिया विद्या मंदिर के मैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अन्य अतिथियों चित्रा आरसू, डीवीएम के प्राचार्य राघवेंद्र द्विवेदी समेत अन्य लोग शामिल थे।

वीर प्रताप गौशाला में फहराया गया तिरंगा: राजगांगपुर विकाश परिषद् द्वारा संचालित वीर प्रताप गौशाला में स्वाधीनता दिवस समारोह में परिषद् के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी राजगांगपुर वासियों तथा देश वासियों को इस पर्व पर अभिनन्दन जताया। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हर एक देश वासी को आगे आकर अपने स्तर पर कार्य करने की जरुरत है साथ ही सरकार द्वारा चलाई जारही जन हितकारी योजनाओं में सभी की भागीदारी रहना अति आवश्यक है। वर्तमान सरकार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में लिए गए आह्वान पर राजगांगपुर विकास परिषद् तथा गौशाला द्वारा यथा संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रवण टिबरेवाल,कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल सहित नटवर शर्मा,सुशिल अगरवाल,प्रकाश जैन,किशोर मामा अग्रवाल,राजेंद्र पुरोहित,धीरज मित्तल,नारायण शर्मा,प्रवीण अग्रवाल प्रमुख उपस्थित थे। इसके समेत परिषद के अध्यक्ष कमल अग्रवाल राजगांगपुर आरपीएफ पोस्ट तथा सरस्वती विद्यामंदिर में स्वाधीनता दिवस समारोह में अतिथि के रूप मे शामिल रहे।

राजगांगपुर बस स्टैंड में मना आजादी का जश्न : बस आनर्स एसोसिएशन की तरफ से बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शोहेब आलम की अगुवाई में बस के मालिकों द्वारा राजगांगपुर बस स्टैंड में स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में पूर्व नगरपाल मोइनुद्दीन अहमद ने तिरंगा फहराया। ।इसका संचालन राजेंद्र लेंका ने किया ।बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शोहेब आलम ने वहां मौजूद सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया। इसमें बस आनर्स एसोसिएशन के जोगिया, मो.जकीर, अफसार,इसरूल,सुरज शर्मा, एमडी खालिद, सहित मकसूद अमन ,कुतुब रवानी उपाध्याय,डा एमलेन एक्का, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हृदय सिंह, इंद्रजीत सिंह सहित शहर के विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे। सुभाष चौक पर इफ्तिखार अहमद उर्फ पाका बाबू ने झंडा उत्त्तोलन किया।

राजगांगपुर फुटबाल मैदान: राजगांगपुर फुटबाल मैदान में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सुंदरगढ़ सदर सब-कलेक्टर डोलामणि पटेल ने तिरंगा फहराया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्कूल व संगठनों द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। वहीं शहर के मेधावी विद्याथिर्योों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा स्काउट व गाइड समेत अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले बच्चों को भी सम्मान मिला। अन्य अतिथियों में एसडीपीओ विजय कुमार नंद, तहसीलदार रानी, ईओ ज्योतिप्रकाश दास शामिल थे। नगरपालिका की ओर से आयोजित समारोह में परेड में शामिल स्कूल-कालेज के श्रेष्ठ परेड दल को सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.