संवाद सूत्र, संबलपुर : रविवार की रात आंबेडकर नगर निकटस्थ डॉ. झसकेतन साहू स्विमिग पूल के निकट दो युवकों कर चाकू-भूजाली और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपित आंबेडकर नगर के श्रीराम दीप को टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उसके पास से पुलिस ने एक भुजाली भी जब्त किया है। पुलिस इस हमले में शामिल अन्य दो आरोपितों की तलाश कर रही है। पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि यह हमला किसी पुरानी दुश्मनी का बदला चुकाने के लिए किया गया था।
गौरतलब है कि घटनावाली रात करीब आठ बजे ठेलकोपाड़ा का योगेंद्र सुना और हीराकुद कॉलोनी का आदित्य सुना पटनायक पाड़ा से आंबेडकर नगर के रास्ते से होकर ठेलकोपाड़ा की ओर जा रहे थे, तभी आंबेडकर नगर के श्रीराम दीप और उसके दो साथियों ने उनपर जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल योगेंद्र और आदित्य को इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
स6बलपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे