Move to Jagran APP

संबलपुर मंडल क्षेत्राधिकार से गुजरेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

संसू संबलपुर पूर्वतट रेलवे ने त्योहारी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत ट्र

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 08:01 PM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
संबलपुर मंडल क्षेत्राधिकार से गुजरेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें
संबलपुर मंडल क्षेत्राधिकार से गुजरेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

संसू, संबलपुर : पूर्वतट रेलवे ने त्योहारी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 02827 पुरी-सूरत स्पेशल प्रत्येक रविवार को पुरी से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर 2020 तक चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 02828 सूरत-पुरी स्पेशल सूरत से प्रत्येक मंगलवार को 27 से पहली दिसंबर तक चलेगी। दोनों ट्रेन का ठहराव और समय तालचेर रोड पर ठहराव को छोड़कर 22827 और 22828 एक्सप्रेस के समान होगा।

loksabha election banner

ट्रेन नं.02866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पुरी से 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-पुरी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी से 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। 02866 और 02865 का ठहराव और समय 22866 और 22865 एक्सप्रेस के समान होगा। ट्रेन संख्या 02880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 22 अक्टूबर से तीस नवंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-भुवनेश्वर स्पेशल 24 अक्टूबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को एलटीटी से चलेगी। बेलपहाड़ में ठहराव को छोड़कर 02880 और 02879 का ठहराव और समय 12880 और 12879 एक्सप्रेस के समान होगा। ट्रेन संख्या 08306 संबलपुर-हावड़ा स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक संबलपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 08305 हावड़ा-संबलपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। 08306 और 08305 एक्सप्रेस का ठहराव और समय बोंइडा में ठहराव को छोड़कर 22804 और 22803 एक्सप्रेस के समान होगा। ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर- मंडुआडीह स्पेशल संबलपुर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। 08312 मंडुआडीह संबलपुर स्पेशल 22 अक्टूबर से तीस नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को मंडुआडीह से चलाई जाएगी। पतरातू, खलारी, लातेहार, बरवाडीह जं, कजरात नवाडीह, अकोरा अखोरा, सोन नगर, दुगरती, करमनासा में ठहराव को छोड़कर 18311 और 18312 एक्सप्रेस का ठहराव और समय समान होगा। दोनों दिशाओं से प्रतिदिन 20 अक्टूबर से तीस नवंबर तक ट्रेन नं.08303/08304 संबलपुर-पुरी-संबलपुर स्पेशल चलाई जाएगी। 08303 और 08304 का ठहराव और समय 18303 और 18304 एक्सप्रेस के समान होगा। ट्रेन नं.02887 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02888 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम स्पेशल को विशाखपट्टनम से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को 22 अक्टूबर से पहली नवंबर तक चलेगी। सिगापुर रोड, थेरुबली, अंबोदला, नोरला रोड और रूपरा रोड को छोड़कर 02887 और 02888 का ठहराव और समय 12807 और 12808 एक्सप्रेस के समान होगा। ट्रेन नं.02857 विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन नं.02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) - विशाखापट्टनम स्पेशल को एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को 27 अक्टूबर से पहली दिसंबर तक चलेगी। 02857 और 02858 का ठहराव और समय 22847 और 22848 एक्सप्रेस के समान होगा। ट्रेन नं.02835 हटिया-यशवंतपुर स्पेशल को हटिया से प्रत्येक मंगलवार को 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन नं.02836 यशवंतपुर-हटिया स्पेशल को यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। अप दिशा में कृष्णराजपुरम में ठहराव को छोड़कर 02835 और 02836 का ठहराव और समय 12835 और 12836 एक्सप्रेस के समान होगा। ट्रेन नंबर 02889 टाटा-यशवंतपुर स्पेशल को 23 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से चलेगी। ट्रेन नं.02889 टाटा-यशवंतपुर स्पेशल टाटा से प्रत्येक शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02890 यशवंतपुर-टाटा स्पेशल को यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार को 26 अक्टूबर से तीन नवंबर तक चलेगा। 02889 और 02890 का ठहराव और समय डाउन दिशा में ओंगोल में ठहराव को छोड़कर 12889 और 12890 एक्सप्रेस के समान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.