देसी तमंचा बनाने में एक गिरफ्तार
शहर में देसी तमंचा बनाने के आरोप में स्थानीय धनुपाली थाना की पुलिस ने नक्सापाली इलाके में रहने वाले अनुज सिंह को गिरफ्तार किया है।

संवाद सूत्र, संबलपुर : शहर में देसी तमंचा बनाने के आरोप में स्थानीय धनुपाली थाना की पुलिस ने नक्सापाली इलाके में रहने वाले अनुज सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अर्धनिर्मित देसी तमंचा और औजार आदि जब्त किया है। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
धनुपाली पुलिस के अनुसार, शनिवार के दिन जब पुलिस गश्त पर निकली थी तभी इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नक्सापाली स्थित आंचलिक परिवहन कार्यालय के निकट अनुज सिंह की गुमटी में छापेमारी कर एक अर्धनिर्मित देसी तमंचा, ट्रिगर, एक बैरल, स्क्रू ड्राइवर, प्लास, मेटल पॉलिशर, ड्रिलिग मशीन, नट-बोल्ट और पॉवर टूल जब्त किया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि अनुज ने पहली बार यह तमंचा बना रहा था या इससे पहले भी बनाकर बेच चुका था। युवती से पर्स और मोबाइल लूटने में एक गिरफ्तार : स्थानीय हीराकुद कालोनी इलाके में एक युवती का पर्स और मोबाइल फोन लूटने के आरोप में, संबद्ध टाउन थाना की पुलिस ने शुभम महतो नामक युवक को शनिवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। टाउन थानेदार प्रकाश कर्ण के अनुसार, शुक्रवार के दिन स्थानीय बहिदार बंध इलाके में रहने वाली युवती अपनी मौसी और दादी के साथ हीराकुद कॉलोनी इलाके में सड़क किनारे खड़ी ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थी तभी जेल चौक की ओर से बाइक में आता युवक अचानक युवती के पास से गुजरा और उसके हाथ से पर्स लूटकर म्युनिसिपल्टी चौक की ओर फरार हो गया। युवती ने जब शोर मचाया तब कुछ लोगों ने लुटेरे का पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं सके। बताया गया है कि युवती का पर्स लूटने के बाद लुटेरे युवक ने एक और महिला से पर्स लूटने की कोशिश की और पकड़ा गया। लोगों ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस को लुटेरे के बारे में पता चला। उसका नाम शुभम महतो और उसे टाउन थाना अंतर्गत कमली बाजार निकटस्थ रामजी मंदिरपाड़ा का निवासी बताया गया है।
Edited By Jagran