स्थापना सप्ताह पर 'नवचेतना' का दोस्ताना क्रिकेट मैच
गणतंत्र दिवस और नवचेतना शाखा के स्थापना उत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में शाखा के सदस्यों ने अलग ढंग से मनाने का निर्णय लिया।

संवाद सूत्र, संबलपुर : गणतंत्र दिवस और नवचेतना शाखा के स्थापना उत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में शाखा के सदस्यों ने अलग ढंग से मनाने का निर्णय लिया। दिल में एक नए उमंग और नयी सोच के साथ यह शुरुआत की। बेलन पकड़ने वाले हाथों में बल्ला और बॉल दिया जाए तो मातृशक्ति को कैसा लगेगा, जो पूरे परिवार का उनकी सेहत का ख्याल रखते हुए स्वयं को भूल जाती है। सदस्यों ने खुद को स्वास्थ्य और सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए इस दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इस मैच के प्रति सदस्यों का जोश और जुनून ही था, जो कितने संघर्ष के बाद जैसे कभी इस फील्ड तो कभी उस फील्ड पर लुढ़कती रहती है, क्योंकि उन जगहों पर पुरुष प्रधान वर्ग का वर्चस्व रहा है। इस नई शुरुआत के दौरान कई चोटिल भी हुए, इन सबके बावजूद मातृशक्ति ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ चौका-चूल्हा, परिवार ही नहीं बल्कि मौका मिले तो चौके-छक्के भी लगा सकती है। आखिर सबकी मेहनत और खेतराजपुर मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से मंच के राष्ट्रीय खेलकूद संयोजक पराग अग्रवाल और नवचेतना शाखा की संस्थापक गायत्री ओझा, पूर्व अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, अनिता अग्रवाल और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में रेमेड चौक निकटस्थ नेक्सा ग्राउंड में दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया।
छह-छह ओवर के इस मैच में गोल्डी जैन की टीम दी राइजिग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 49 रनों का लक्ष्य रखा और यह लक्ष्य स्वीटी गर्ग की साइनिग सुपर क्वींस टीम ने तीन ओवर में ही जीत हासिल कर ली। किसी भी खेल से हमें दो चीजें मिलती है, जीत या सीख और नवचेतना शाखा की दोनों ही टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। विजेता साइनिग सुपर किग्स टीम की कैप्टन स्वीटी गर्ग समेत संतोष अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, प्रीति भालोटिया, निशा मित्तल, राखी भालोटिया, रीना अग्रवाल, सोनल तायल, बिदु अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल और उपविजेता दी राइ•िाग स्टार टीम कीे कैप्टन गोल्डी जैन, सपना पंसारी, निर्मला पंसारी, रश्मि अग्रवाल (खेतराजपुर), पूनम अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, अल्का अग्रवाल, निक्की अग्रवाल, रीना जैन, बबिता तुलस्यान ने इसे सबने साबित कर दिखाया कि हिम्मत और खुद पर विश्वास हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। नारी को अवसर मिले तो जिदगी के हर बॉल रूपी मुश्किल में चौके छक्के लगा सकती है।
Edited By Jagran