संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर शहीद होने वाले बरगढ़ जिला पुलिस विभाग के शहीद पुलिस एएसआइ मनोज कुमार होता के आश्रित को मुख्यमंत्री राहात कोष से 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। बरगढ़ जिलाधीश ज्योतिरंजन प्रधान ने शहीद कोरोना योद्धा मनोज कुमार होता की विधवा रश्मिता होता को इस सहायता राशि का चेक प्रदान किया। गौरतलब है कि एएसआई होता जिला के बरपाली में पदस्थ रहने के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे और इलाज के दौरान अगस्त महीने में उनका निधन हुआ था।
बरगढ़ जिलाधीश कार्यालय में गुरुवार की शाम आयोजित एक सादे कार्यक्रम में शहीद कोरोना योद्धा पुलिस एएसआइ मनोज कुमार होता की विधवा रश्मिता होता को जिलाधीश प्रधान ने मुख्यमंत्री राहत कोष की ओर से जारी 50 लाख रुपय का चेक प्रदान करने समेत होता परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर, बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक पदमिनी साहू, अतिरिक्त जिलाधीश मिर्धा टप्पो, जिला सूचना व लोकसंपर्क अधिकारी कल्याणी दाश उपस्थित रहे।
संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले
संबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार गिरता जा रहा है। संक्रमण के नए मामलों को देख संक्रमण के प्रथम चरण जैसा दौर लगने लगा है। गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी जिले में संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए। इनमें से चार संबलपुर महानगर निगम इलाके के और चार विभिन्न ब्लॉक के हैं। शुक्रवार के आठ नए मामलों के साथ जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 8852 हो गई है। इनमें से 8637 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अन्य 143 का इलाज चल रहा है। जिला में अबतक कोरोना से 72 की मौत बताई गई है।
जिला प्रशासन के सूत्र के अनुसार, शुक्रवार को संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत बुर्ला से दो, अंबिरानगर और एएन गुहा लेन से एक एक संक्रमित मिले, जबकि जिला के नाकटीदेऊल ब्लॉक से दो, रेंगाली ब्लॉक के लपंगा और जुजुमुरा ब्लॉक के पडियाबाहाल से एक एक संक्रमित मिले।
स6बलपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे