Move to Jagran APP

प्रशंसकों को रुलाकर चले गए युगपुरुष अटल

विभिन्न संगठन द्वारा दिवंगत सर्वप्रिय नेता की स्मृति में शुक्रवार के दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजित कर उन्हें नमन किया गया।

By Edited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 06:55 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 10:22 AM (IST)
प्रशंसकों को रुलाकर चले गए युगपुरुष अटल
प्रशंसकों को रुलाकर चले गए युगपुरुष अटल

जेएनएन, राउरकेला : देश के सर्वमान्य नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के देहावसान पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। जिसमें प्रत्येक राजनीतिक दल व संगठन के साथ देश की जनता भी अपने प्रिय नेता के निधन पर स्तब्ध है। देश भर में विभिन्न संगठन द्वारा दिवंगत सर्वप्रिय नेता की स्मृति में शुक्रवार के दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजित कर उन्हें नमन किया गया। राउरकेला महानगर के साथ नजदीकी इलाकों में भी दिवंगत प्रधानमंत्री को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि प्रदान की गई।  

loksabha election banner

भाजपा जिला कमेटी, सुंदरगढ़

 सुंदरगढ़ जिला भाजपा कमेटी द्वारा गुरुवार की शाम स्थानीय भाजपा कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गयी। जिसमें खासकर प्रधानमंत्री रहने के दौरान राज्य के प्रति उनके अवदान की चर्चा की गई। वहीं जनजातीय मंत्रालय का गठन कर स्थानीय सांसद जुएल ओराम को इस मंत्रालय का प्रभार सौंपने के बाद देश भर में बनी सुंदरगढ़ जिले की अलग पहचान का श्रेय भी उन्हें दिया गया। जिलाध्यक्ष बटकिशोर मिश्र की अध्यक्षता में हुयी सभा में वरिष्ठ नेता सहदेव खाखा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष टंकधर त्रिपाठी, प्रेम सागर ओराम, भेषज रथ, विकास नायक, सुरेंद्र स्वणर्कार, मंडल अध्यक्ष जसवंत नायक, डा. हिमांशु षड़ंगी व अन्य शामिल थे।

कुतरा भाजपा मंडल ने दी अटल को श्रद्धांजलि: दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कुतरा भाजपा मंडल की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। जिसमें कुतरा बस स्टैंड से रैली निकाली गई। इस रैली में अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे का नारा गुंजायमान होता रहा। यह रैली स्थानीय भोलेश्वर मंदिर तक पहुंचने के बाद वहां पर एक श्रद्धांजलि सभा हुयी। इस सभा में दिवंगत नेता का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस रैली व सभा में भाजपा नेता हिमांशु नायक, जुनाश लुगून, फ्रांसिस ¨मज, रजनीकांत होता, अंकित साहु, भुलेश्वर सरपटिया, कार्तिक टोप्पो, मंजू लकड़ा, सुकांति टोप्पो, मो. मुर्तजा समेत अंचल की जनता शामिल रही।

बालुका शिल्पी राजू साहु ने दी अटल को श्रद्धांजलि 

राजगांगपुर के प्रसिद्ध बालुका शिल्पी राजू साहु द्वारा अटलबिहारी वाजपेयी को अपनी कला के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। उनकी ओर से लिपलोई मंदिर के पास बालू से दिवंगत प्रधानमंत्री की सुंदर कलाकृति बनाकर उन्हें नमन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.