Move to Jagran APP

तीन सौ 23 करोड़ खर्च, मकसद अब भी पूरा नहीं

सुंदरगढ़ जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर स्वच्छ भारत मिशन पर शौचालय निर्माण का अभियान शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 09:06 AM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 09:06 AM (IST)
तीन सौ 23 करोड़ खर्च, मकसद अब भी पूरा नहीं
तीन सौ 23 करोड़ खर्च, मकसद अब भी पूरा नहीं

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर स्वच्छ भारत मिशन पर शौचालय निर्माण का अभियान शुरू किया गया। प्रत्येक शौचालय पर 12 हजार रुपये खर्च किए गए। वर्ष 2016 से 2020 तक 1 लाख 95 हजार 120 शौचालयों का निर्माण हुआ एवं इस पर 323 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च किए गए पर वास्तव में इसका लाभ नहीं मिला। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर शौचालय अधूरे हैं। जहां बना वहां भी दो तीन महीने उपयोग के बाद बेकार पड़े हैं। ठेकेदारों के द्वारा लक्ष्य पूरा दिखा दिया गया। उपयोग नहीं होने से यह योजना अपने लक्ष्य से भटक गई है एवं पैसे की बर्बादी हो रही है।

loksabha election banner

जिले के बिसरा, नुआगांव और कुआरमुंडा ब्लाक में भी इसी तरह घर-घर में शौचालयों का निर्माण किया गया है। पर किसी में दरवाजे नहीं लगे तो किसी की दीवार खड़ी कर छत बनाना छोड़ दिया गया। शौचालयों के उपयोग लायक नहीं होने के कारण लोग खुले में शौच के लिए जा रहे हैं। सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लाक में वर्ष 2016-17 से 2019-20 में 1 लाख 95 हजार 120 शौचालयों का निर्माण कराया गया। 2016-17 में 54 हजार 81 शौचालय बने। 2017-18 में 20 हजार 200 शौचालय, 2018-19 में 71 हजार 2 शौचालय तथा 2019-20 में 7 हजार 821 शौचालयों का निर्माण किया गया था। इसके बाद अगले चरण में 28 हजार 727 तथा 10 हजार 289 शौचालय बनाए गए। जून 2021 में फिर 1 हजार 940 शौचालय निर्माण की अनुमति मिली। इस तरह शौचालय निर्माण में 323 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं पर जितनी सफलता मिलनी चाहिए वह नहीं मिली।

::::::::

ब्लॉक निर्मित शौचालय

बालीशंकरा 12,872

बड़गांव 9716

बिसरा 10,125

बणईगढ़ 11,125

गुरुंडिया 10,486

हेमगिर 11,384

कोइड़ा 10,789

कुआरमुंडा 11,681

कुतरा 11,687

लहुणीपाड़ा 14,681

लाठीकटा 8,969

लेफ्रीपाड़ा 12,388

नुआगांव 15,040

राजगांगपुर 11569

सबडेगा 11495

सुंदरगढ़ 9,735

टांगरपाली 11,012

कुल 1,95,120


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.