Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार वर्षों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल : अमरेंदु

आरएसपी के मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्रधान मंत्री श्रम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करते हुए बीएसएल और आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अमरेंदु प्रकाश ने कहा प्रतिष्ठित प्रधान मंत्री श्रम पुरस्कार जैसी मान्यताएं वर्षों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ आती हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Aug 2021 09:36 PM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 09:36 PM (IST)
प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार वर्षों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल : अमरेंदु
प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार वर्षों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल : अमरेंदु

जागरण संवाददाता, राउरकेला : आरएसपी के मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्रधान मंत्री श्रम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करते हुए बीएसएल और आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अमरेंदु प्रकाश ने कहा, प्रतिष्ठित प्रधान मंत्री श्रम पुरस्कार जैसी मान्यताएं वर्षों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ आती हैं। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक पंकज कुमार, एके कुंडू, एके प्रधान एवं पीके. शतपथी उपस्थित थे।

loksabha election banner

प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए डीआइसी ने कहा, यह आरएसपी में हम सभी के लिए गर्व की बात है। आपने दूसरों के अनुकरण के लिए उदाहरण स्थापित किए हैं। आप चमकते रहें और परचम लहराते रहें।

उल्लेखनीय है कि, आरएसपी ने वर्ष 2018 के लिए 69 प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार में से 15 जीतकर कंपनी के लिए ख्याति प्राप्त की है। इसकी घोषणा भारत सरकार ने 12 अगस्त को की थी। हॉट स्ट्रिप मिल के 6 कर्मचारियों की एक टीम ने श्रम भूषण पुरस्कार हासिल किया है। प्लेट मिल के 6 कर्मचारियों की एक अन्य टीम ने श्रम वीर पुरस्कार जीता है जबकि पाइप प्लांट के 3 कर्मचारियों की टीम ने श्रम श्री पुरस्कार हासिल किया है। श्रम भूषण के प्राप्तकर्ता वरिष्ठ तकनीशियन, देवराज षाड़ंगी, गोपाल कृष्ण साहू और सहायक रोलर्स, रंजन कुमार दास, तपस कुमार जेना, सुब्रत कुमार जेना और प्रफुल्ल कुमार पात्र हैं। श्रम श्री पुरस्कार प्राप्त करने वालों में वरिष्ठ तकनीशियन श्री मनोज कुमार प्रधान, दो वरिष्ठ तकनीशियन / ऑपरेटर, श्री बादल कुमार कर और श्री सुजीत कुमार मिश्र हैं। श्रम वीर के पुरस्कार विजेताओं में सहायक रोलर, संग्राम किशोर स्वाईं, दोनों वरिष्ठ तकनीशियन, चंदन कुमार मजूमदार और प्रवास चंद्र बेहेरा, दो सहायक रोलर, रघुनाथ प्रसाद पाढ़ी और सुशांत कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ अ‌र्द्धकुशल कामगार, चारी ओराम शामिल हैं। महाप्रबंधक (कार्मिक)जीआर दास ने सत्कार समारोह का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि, प्रतिष्ठित श्रम पुरस्कार, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। यह पुरस्कार दोनों सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के संगठनों में काम करने वालों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान के मान्यता स्वरूप प्रदान किया जाता है, जिनके पास प्रदर्शन का विशिष्ट रिकॉर्ड, उच्च स्तरीय कर्तव्यनिष्ठा, उत्पादकता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, नवीन क्षमताएं, हाजिरमती तथा अदम्य साहस हो और साथ ही उन कामगारों को भी दिया जाता है जिन्होंने कर्तव्य के निर्वहन में अपने प्राणों की आहुति देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। श्रम भूषण पुरस्कार में 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है जबकि श्रम वीर/ वीरांगना और श्रम श्री पुरस्कार के लिए क्रमश: साठ हजार और चालीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार निर्धारित है। आरएसपी ने अब तक 37 पुरस्कार प्राप्त किए हैं जिसमें प्रतिष्ठित पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों में 120 कर्मचारी शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.