Move to Jagran APP

अर्नोल्डस की खुशी व डीपीएस के अनिरुद्ध बने शहर टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं का परीक्षा का पि

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 11:15 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 11:15 PM (IST)
अर्नोल्डस की खुशी व डीपीएस के अनिरुद्ध बने शहर टॉपर
अर्नोल्डस की खुशी व डीपीएस के अनिरुद्ध बने शहर टॉपर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं का परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें शहर के आधा दर्जन स्कूलों में से विज्ञान में झारतरंग स्थित सेंट अर्नोल्डस स्कूल की खुशी साहू को 97 फीसद के साथ शहर में अव्वल हैं। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल की श्रीप्रिया अग्रवाल 96.6 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर तथा गुरुनानक पब्लिक स्कूल अनुराग पाढ़ी 96 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वाणिज्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल के अनिरुद्ध भज्जिका 96.8 फीसद अंक के साथ शहर में अव्वल रहे। वहीं 95.8 फीसद अंक के साथ सेली अग्रवाल दूसरे तथा 95 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

loksabha election banner

गुरुनानक पब्लिक स्कूल राउरकेला : गुरुनानक पब्लिक स्कूल सेक्टर-21 से विज्ञान व वाणिज्य में कुल 168 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी एवं सभी उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान में कुल सौ विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 96 फीसद अंक के साथ अनुराग पाढ़ी स्कूल में अव्वल हैं। 95 फीसद के साथ नलिनीप्रभा प्रधान दूसरे तथा 93 फीसद अंक के साथ सत्यश्री महापात्र तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य में कुल 67 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 94.5 फीसद अंक के साथ मोलिना सोनल टोप्पो स्कूल में अव्वल हैं। 92 फीसद अंक के साथ दीपांकर साहू दूसरे तथा 88 फीसद अंक के साथ अक्षत जैन तीसरे स्थान पर आए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल राउरकेला : सेक्टर-14 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से विज्ञान में कुल 171 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 96.6 फीसद अंक के साथ श्रीप्रिया अग्रवाल स्कूल में अव्वल हैं वहीं 95.6 फीसद अंक के साथ महक अग्रवाल दूसरे तथा 94.6 फीसद अंक के साथ शिवानी सावत तीसरे स्थान पर आए। 20 विद्यार्थियों को 90 फीसद से अधिक अंक मिले हैं। वाणिज्य में कुल 94 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से सभी उत्तीर्ण हैं। 96.8 फीसद अंक के साथ अनिरुद्ध भज्जिका अव्वल हैं वहीं 95.8 फीसद अंक के साथ सेली अग्रवाल दूसरे तथा 95 फीसद अंक के साथ इशा गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं। कला में 93.6 फीसद अंक के साथ अन्वेष शुभदर्शिनी प्रथम, 92.4 फीसद अंक के साथ लुइसिग्मा लक्ष्मी देवी दूसरे तथा 85 .4 फीसद अंक के साथ सुहासी सरकार तीसरे स्थान पर आयी। कला में कुल 13 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल : इस वर्ष विज्ञान की परीक्षा में 260 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 94.4 फीसद अंक के साथ भास्वत सामल स्कूल में अव्वल आए हैं वहीं 94 फीसद अंक के साथ अभिषेक बीसी दास दूसरे, 93.8 फीसद अंक के साथ रुपाली साहू तीसरे स्थान पर आई। वाणिज्य में कुल 46 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 89.2 फीसद अंक के साथ सौम्या श्रीमया व सुमन सामल अव्वल हैं। दूसरे स्थान पर 88.2 फीसद अंक के साथ अमीषा स्वाईं दूसरे तथा 88 फीसद अंक के साथ गौरव पुरोहित तीसरे स्थान पर आए।

सेंट अर्नोल्ड्स स्कूल झारतरंग : सेंट अर्नोल्ड्स स्कूल झारतरंग से विज्ञान व वाणिज्य में कुल 132 विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 130 उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान में खुशी साहू 97 फीसद अंक के साथ स्कूल में अव्वल आयी हैं वहीं 95.2 फीसद अंक के साथ मानस कुमार गोयल दूसरे तथा 93 फीसद अंक के साथ नंदिनी अग्रवाल तीसरे स्थान पर आई। वाणिज्य में 93.8 फीसद अंक के साथ संदीप साहू अपने स्कूल में अव्वल हैं। 93.6 फीसद अंक के साथ आयूषी बंसल दूसरे तथा 89.6 फीसद अंक के साथ चेलसी सिघल तीसरे स्थान पर रही। कला में 98 फीसद अंक के साथ अभय माझी स्कूल में अव्वल हैं वहीं 92 फीसद अंक के साथ रितिका लाहिड़ी दूसरे तथा 87.8 फीसद अंक के साथ मोहित डुंगडुंग तीसरे स्थान पर आए।

केंद्रीय विद्यालय, राउरकेला : सेक्टर-6 राउरकेला स्थित केन्द्रीय विद्यालय से विज्ञान की परीक्षा में 29 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें 28 उत्तीर्ण हुए हैं। 93 फीसद अंक के साथ अभयानंद पंडा स्कूल में अव्वल हैं। देवांशु प्रीतम मल्लिक 91.4 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर आए हैं। स्कूल के 28 में से 27 को 60 फीसद से अधिक अंक मिले हैं।

डीएवी स्कूल बसंती कॉलोनी : एएन खोसला डीएवी पब्लिक स्कूल बसंती कालोनी से विज्ञान में कुल 152 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 95.2 फीसद अंक के साथ अंशित कुमार माझी स्कूल में अव्वल रहे। जबकि 95 फीसद अंक के साथ रोहित राय को दूसरा तथा 94.8 फीसद अंक के साथ ज्योत्सना कुमारी गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। स्कूल के 143 विद्यार्थियों को 63 फीसद से अधिक अंक मिले हैं। वाणिज्य में कुल 51 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 51 उत्तीर्ण हुए हैं। 95.2 फीसद अंक के साथ पलक अग्रवाल अव्वल आयी है वहीं 92.4 फीसद के साथ अनीषा दास दूसरे तथा 88.6 फीसद अंक के साथ लिप्सा बेहरा तीसरे स्थान पर आये। वाणिज्य में 34 विद्यार्थियों को 60 फीसद से अधिक अंक मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.