Move to Jagran APP

जयंती पर आम-ओ-खास ने किया नेताजी को नमन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस व वीर सुरेंद्र साय की जयंती पर विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 11:12 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 11:12 PM (IST)
जयंती पर आम-ओ-खास ने किया नेताजी को नमन
जयंती पर आम-ओ-खास ने किया नेताजी को नमन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : नेताजी सुभाष चंद्र बोस व वीर सुरेंद्र साय की जयंती पर विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया गया। साथ ही उनके जीवन आदर्श पर प्रकाश डालने के साथ ही देश की आजादी में उनके अवदान, आजाद हिद फौज का गठन, देश वासियों को दिए गए नारों का उल्लेख हुआ।

loksabha election banner

गणतांत्रिक कृषक मजदूर युवा व छात्र सभा : जन एकता जन अधिकार आंदोलन के आह्वान पर 72 जनतांत्रिक संगठन कृषक, मजदूर, महिला, युवा, छात्र संगठनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती राउरकेला टैक्सी स्टैंड में जनसभा कर मनायी। सीटू के जिला उपाध्यक्ष श्रीमंत बेहरा की अध्यक्षता में हुई इस सभा में सुरेन्द्र दास, हृदयानंद यादव, राजकिशोर प्रधान, शेखर शर्मा, अरिदम दत्ता, चंद्रभानू दास, विनोदिनी दास ने देश की राजनीतिक परिस्थिति व गणतंत्र, संविधान, धर्म निरपेक्षता की सुरक्षा के लिए आम लोगों से आगे आने का आह्वान किया। सभा में अरु दास, किशोर तांती, विनय बेउरिया, प्रभात महंती, लक्ष्मीधर नायक, विश्वजीत माझी, एनके राउतराय, अक्षय महंतो, अरुण महाराणा, उमा मुखर्जी, बुधनी मुंडारी, शांति मिज, शकुंतला टुडू प्रमुख शामिल थे।

घरेलू गैस डिलीवरी ब्वायज व मैकेनिक एसो. : घरेलू गैस डिलीवरी ब्वायज एंड मैकेनिक एसोसिएशन की ओर से नेताजी पार्क उदितनगर में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी गई। संघ के रमेश बल, व्यासदेव नाथ, शरद जेना, सामुएल हरिपाल प्रमुख विशेषकर नेताजी के तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारे का जिक्र किया।

सरस्वती शिशु विद्यामंदिर : सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, शिवाजी मार्ग की ओर से वीर सुरेन्द्र साय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया गया। प्रधानाचार्य गोविद चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अमर सिंह समेत विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार रखे। उत्तम कुमार लेंका, मनीषा चौबे, अंकिता राय, राजा रजक, प्रियंका वर्णवाल, रोहित प्रमाणिक आदि लोग मौजूद थे।

सरस्वती विद्यामंदिर, राजगांगपुर : सरस्वती विद्यामंदिर राजगांगपुर में वीर सुरेन्द्र साय एवं सुभाष बोस को नमन करने के साथ 10वीं सीबीएसइ के विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया गया। स्कूल के चैयरमेन श्रवण अग्रवाल ने बच्चों को कड़ी मेहनत की नसीहत देते हुए सफलता के लिए दृढ़ संकल्प लेने पर जोर दिया। इस मौके पर दसवीं के विद्याíथयों ने स्कूल में बिताए पलों को साझा किया तथा जीवन में हमेशा जुड़े रहने की बात कही। इस वर्ष स्कूल से 60 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। प्रधानाचार्य अभय कुमार षाड़ंगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनता मजदूर संघ : जनता मजदूर संघ की ओर से सेक्टर-7 स्थित कार्यालय में वीर सुरेंद्र साय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया गया। श्रमिक नेता वैद्यनाथ दास ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अíपत कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रभाती साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लिपी घोष, बासु बनर्जी, ईश्वर भंज, दीपिका घोष, सत्यानंद बेहरा, रवि मल्लिक, तनुशा मल्लिक, अनानियास कंडूलना, रवीन्द्र भंज आदि लोग मौजूद थे।

ग्रीन गार्डन स्कूल, राउरकेला : ग्रीन गार्डन स्कूल, पुराना टैक्सी स्टैंड में नेताजी की जयंती मनायी गई। प्रधानाध्यापक अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके देश की आजादी के लिए त्याग एवं बलिदान का उल्लेख किया। आसपास के व्यवसायी भी शामिल हुए एवं नेताजी को नमन किया।

सुंदरगढ़ पब्लिक स्कूल स्काउट: सुंदरगढ़ पब्लिक स्कूल स्काउट में मास्टर अशोक परिडा की अगुवाई में रैली निकालकर नेताजी की जयंती मनायी गई। रैली भवानी भवन मैदान से रंगाडीपा चौक पहुंची। यहां सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शिक्षक संतोष महंतो, स्कूल के सचिव राजकिशोर षाड़ंगी आदि लोग शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.