लहुणीपाड़ा में कार हादसे में दंपती जख्मी
लहुणीपाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजपथ-143 पर सोमवार की सुबह कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से राउरकेला से जाजपुर जा रहे पति पत्नी जख्मी हो गए।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लहुणीपाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजपथ-143 पर सोमवार की सुबह कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से राउरकेला से जाजपुर जा रहे पति पत्नी जख्मी हो गए। गंभीर हालत में उन्हें लहुणीपाड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से राउरकेला स्थानांतरित किया गया है। पुलिस द्वारा कार को जब्त किया गया एवं इसकी जांच की जा रही है।
राउरकेला से जाजपुर जा रहे दंपती की कार लहुणीपाड़ा के जुनियानी गांव के पास असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे दोनों को गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें कार से बाहर निकाला गया एवं एंबुलेंस के जरिये लहुणीपाड़ा सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां उनकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला स्थानांतरित किया गया है। सूचना मिलने पर लहुणीपाड़ा पुलिस वहां पहुंची और कार को जब्त करने के साथ ही इस घटना की छानबीन शुरू की है। बाइक से गिरकर दो युवक जख्मी : कांसबहाल पुलिस चौकी अंतर्गत 10 नंबर राज्य राजपथ पर मंडियाकुदर में आइचर शोरूम के पास बाइक डिवाइडर से टकरा कर गिरने से दो युवक घायल हो गए। उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया था, जहां हालत नाजुक होने के कारण बुर्ला मेडिकल रेफर किया गया है। चिकटमाटी गांव निवासी आकाश तिर्की और भालूपतरा गांव निवासी विष्णु किस्पोटा बाइक से रात को चिकटमाटी से मंडियाकुदर लौटने के दौरान संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकरा गए। वाहन की गति तेज होने के कारण दोनों को गंभीर चोट लगी। सूचना मिलने पर कांसबहाल चौकी पुलिस वहां पहुंची और दोनों को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा। यहां उनकी हालत नाजुक होने के कारण परिवार के लोग उन्हें बुर्ला मेडिकल ले गए हैं। पुलिस द्वारा बाइक को जब्त किया गया है।
Edited By Jagran