Move to Jagran APP

इस्पात स्टेडियम में आरएसपी ने मनाया बाल दिवस समारोह

राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से गुरुवार को सेक्टर-6 स्थित इस्पात स्टेडियम में बाल दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस समारोह में विभिन्न स्कूलों के 2000 से भी ज्यादा बच्चों ने शिरकत की। इस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। यह कार्यक्रम देखने के लिये बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक यहां पहुंचे थे। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 11:57 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 06:19 AM (IST)
इस्पात स्टेडियम में आरएसपी ने मनाया बाल दिवस समारोह
इस्पात स्टेडियम में आरएसपी ने मनाया बाल दिवस समारोह

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से गुरुवार को सेक्टर-6 स्थित इस्पात स्टेडियम में बाल दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के दो हजार से भी ज्यादा बच्चों ने शिरकत की। इस दौरान स्कूली बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक यहां पहुंचे। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

loksabha election banner

समारोह में आरएसपी के कार्यपालक निदेशक व‌र्क्स गौतम बनर्जी ने बाल दिवस पर ध्वज फहराते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन डीके भी थे। मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा पी निगम, प्लांट के कई वरिष्ठ अधिकारी, आरएसपी के कर्मचारी उपस्थित थे।

आइईएमएस सेक्टर-20 बैंड के ड्रम के ताल पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट किया। इसके बाद पंड़ित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रंगीन गुब्बारे भी छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने विश्व का भविष्य बच्चों के हाथ में है और इसलिए उनकी परवरिश काफी जत्न के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को सदा हंसमुख बने रहने की सलाह दी और कहा कि बच्चों में खुशियां फैलाने की आपार शक्ति निहित होती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रंगारंग नृत्य एवं पिरामिड शामिल थे। इस दौरान इस्पात शहर के युवा वक्ता प्रतियोगिता के विजेताओं, सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट एवं नृत्य दल को पुरस्कृत करने के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया। एनटीएसई एवं केवीपीवाई स्कॉलरशिप प्राप्त 11 विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-20 के आकांक्षा मिश्र ने जनसमूह का स्वागत किया। इस्पात विद्या मंदिर की प्रतिभा साहू एवं आइईएमएस की सिमरन पटनायक ने समारोह का संचालन किया। आइवीएम, सेक्टर-19 के मास्टर सत्य मिश्र ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक शिक्षा एवं इस्पात विद्या मंदिर के प्राचार्या पी खानम द्वारा किया गया। इसके पश्चात इस्पात जनरल अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा डॉ. एसएस पति की उपस्थिति में दीपिका महिला संघति की सभी उपाध्यक्ष सुमनलता, अनुराधा बनर्जी, मीनाक्षी महापात्र एवं किरण सिन्हा ने वार्ड में भर्ती बच्चों को फल वितरित किए। संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा बाल चिकित्सा डॉ. पी साहा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा - अनेस्थेसिया डॉ. एनपी साहू, दीपिका महिला संघति की सचिव सुजाता खुंटिआ एवं शासी निकाय के अन्य सदस्य, अन्य डाक्टर, नर्स और डी.एन.बी. विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बाल-चिकित्सा वार्ड के बच्चों के लिए आयोजित रंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.