Move to Jagran APP

बीजद स्थापना दिवस पर कलिग वीर बीजू बाबू को नमन

बीजू जनता दल के 23वें स्थापना दिवस पर राउरकेला रघुनापल्ली बीजद की ओर से कलिग वीर बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके जीवन आदर्श पर चलकर विकास को नई दिशा देने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया गया। छात्र बीजद की ओर से राउरकेला सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर युवा बीजद की ओर से शहर भर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई एवं माल्यार्पण महिला बीजद की ओर से राउरकेला सरकारी अस्पताल एवं सीडब्लूएस अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण एवं शाम को बीजद की ओर से महानगर निगम के सभी 36 वार्ड में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Dec 2019 11:05 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 06:18 AM (IST)
बीजद स्थापना दिवस पर कलिग वीर बीजू बाबू को नमन
बीजद स्थापना दिवस पर कलिग वीर बीजू बाबू को नमन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बीजू जनता दल के 23वें स्थापना दिवस पर राउरकेला, रघुनापल्ली बीजद की ओर से कलिग वीर बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके जीवन आदर्श पर चलकर विकास को नई दिशा देने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया गया। छात्र बीजद की ओर से राउरकेला सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर, युवा बीजद की ओर से शहर भर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई एवं माल्यार्पण, महिला बीजद की ओर से राउरकेला सरकारी अस्पताल एवं सीडब्लूएस अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण एवं शाम को बीजद की ओर से महानगर निगम के सभी 36 वार्ड में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

loksabha election banner

राउरकेला बीजू जनता दल की ओर से गुरुवार की सुबह छेंड कॉलोनी के कलिग विहार स्थित बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा श्रद्धांजलि दी गयी। इस कार्यक्रम में राउरकेला विधायक शारदा नायक, प्रदेश सचिव आनंद महंती, गगन पंडा, श्रीचरण महंती, जयंत मिश्र, जार्ज आनंद, सुभाष स्वाईं, विभूति पुहान, संतोष नायक, शशिकांत नायक, पिकू जायसवाल, सोमेन राय, सुशांत दास, सरोज दास, तारिणी सेठी, ज्योत्सना नायक, सुरेन्द्र राउत,आदिकंद भोल, नवीन होता, ज्योति दास, संध्या लकड़ा समेत अन्य लोग शामिल थे।

महिला बीजद ने आरजीएच में किया फल वितरण : राउरकेला महिला बीजद की ओर से गुरुवार की दोपहर को राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचकर रोगियों के बीच फल बांटा गया एवं उनके शीघ्र आरोग्य की कामना की। महिला बीजद की ज्योत्सना नायक, स्मिता महंती की अगुवाई में रोगियों के बीच 500 पैकेट फल वितरण किया गया। इसमें प्रतिभा दास, स्वर्णलता मिश्र, रेखा कोठारी आदि शामिल थी।

युवा बीजद ने महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण : बीजू जनता दल के स्थापना दिवस पर युवा बीजद की ओर से अध्यक्ष सुभाष के अगुवाई में शहर में स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गयी एवं माल्यार्पण किया गया। पानपोष चौक में महात्मा गांधी, बिरसा चौक में बिरसा मुंडा, उदितनगर में बाबा साहब आंबेडकर, मधुसूदन चौक में मधुसूदन दास, आमबगान में पंडित जवाहरलाल नेहरु, ट्रैफिक चौक में राजीव गांधी, प्लांट साइट में इंदिरा गांधी की प्रतिमाओं की सफाई की गयी। इसमें विभूति पुहान, अनूप सामल, नारायण प्रधान, हरिबंधु परीडा, सुजय पाणी, अवनिद्र ओझा, श्रीवत्स कुंवर, शंकर आबूनी, विवेक जेना, नेहा राउतराय, प्रेमा बड़ाइक, मानसी दास, रवि सेनापति, केदार बारिक, मंटू पाढ़ी, शैलेन्द्र बारिक, प्रशांत नायक, गोपीनाथ विस्वाल, धर्मेन्द्र राय, प्रसन्न सेनापति आदि लोग शामिल थे।

नगर निगम के सभी 36 वार्डों में बांटा गया कंबल : बीजू जनता दल की ओर से पार्टी के स्थापना दिवस पर शहर के सभी 36 वार्ड में असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच पांच हजार से अधिक कंबल का वितरण किया गया। नाला रोड में वीरेन पति व गगन पंडा, गुड्डू सोनार, हैदर अली खान, मो. तस्लीम, नियाजुल हसन तथा प्लांट साइट में प्रसन्नसेनापति, प्रणय नायक, चंडीप्रसाद षडंगी, गोपीनाथ बिस्वाल की मौजूदगी में कंबल बांटा गया। उदितनगर गफूर कॉलोनी में ब्रजेश महतो, ओमप्रकाश साही, मनोज बारिक, मोहन साहू आदि की मौजूदगी में असहायों को कंबल दिए गए। उदितनगर आंबेडकर सुपर मार्केट में बुगली राउत, श्यामसुंदर पंडा, मानस बारिक, सुदर्शन सेठी, गुरुद्वारा रोड में प्रवीण गर्ग की अगुवाई में कंबल बांटा गया। इसी तरह पावर हाउस रोड नेशनल क्लब के पास अमूल्य नायक, विजय दास, विद्याधर साहू, ज्ञानरंजन साहू, प्रशांत बेहरा, ब्रह्मदेव प्रधान, प्रमोद पंडा, श्रीमंत मिश्र, संजय षडंगी, शिवशंकर साहू, ऋषिकेश बल, संतोष महंती, सुब्रत पंडा, मानस माइती शामिल थे। गोपबंधुपल्ली पुलिस चौकी के पास कुनू यादव, ज्ञान जेना, रंजीत मंडल, मंजय शर्मा आदि की मौजूदगी में कंबल बांटा गया। मालगोदाम में सीताराम दता, लक्ष्मी सिंह में कंबल बांटा गया। वेदव्यास में रवि प्रधान, राजू महंती, निरंजन सेठी, विश्वजीत दास, शंकर साहू, दिलीप खेस, प्रदीप लकड़ा, बबलू तांती, शानू महंती, लालू ओराम, विजय स्वाईं, मोहित की मौजूदगी में कंबल बांटा गया। इसी तरह बसंती कॉलोनी, छेंड कॉलोनी, बंडामुंडा, देवगांव, कोयलनगर समेत महानगर निगम के 36 वार्डाें में कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ।

रघुनापल्ली बीजद का माल्यार्पण व फल वितरण : रघुनाथपाली बीजद की ओर से बीजू पटनायक चौक सेक्टर-2 में बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया को श्रद्धांजलि दी गयी। इस कार्यक्रम में रघुनाथपाली के विधायक सुब्रत तरई, प्रदेश सचिव आनंद महंती, पूर्व नगरपाल रश्मिबाला मिश्र, पूर्व विधायक रवि देहुरी, नगर अध्यक्ष सुधीर सुंदर राय, बेनिडिक्ट तिर्की, सत्यानंद बेहरा, नगर अध्यक्ष इंदिरा नायक, मिनती बिस्वाल, श्रीचरण सामल, सिद्धेश्वर बल, देवेंद्र आचार्य आदि शामिल थे। इसके पश्चात रघुनाथपाली महिला बीजद की ओर से सीडब्लूएस अस्पताल जगदा में रोगियों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छात्र बीजद के शिविर में 101 यूनिट रक्तदान : बीजू जनता दल के स्थापना दिवस पर गुरुवार को छात्र बीजद की ओर से राउरकेला सरकारी अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रास ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विधायक शारदा प्रसाद नायक ने मौजूद रहकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। सुबह से शाम तक 101 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें आनंद महंती,संतोष नायक, गगन पंडा, विभूति पुहान, राणाप्रताप सिंह, डी अभिक कुमार, मनोज बेहरा, विकास शुक्ला, राजलक्ष्मी दास, प्रकाश धल, प्रत्यूष नायक, विरंचीनारायण सामल, दुष्मंत राउतराय, स्मृतिरंजन दास, राकेश सिदरिया, हरिओम दीक्षित, आनंद त्रिवेदी, विश्वजीत सेनापति, आदिकंद भोल, अंकिता महंती, जसविदर सिंह गोल्डी, प्रगति प्रधान आदि ने सहयेाग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.