Move to Jagran APP

आरएमसी क्षेत्र के 84 फीसद लोगों ने दी कोरोना को मात

चिता की बात है कि कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Oct 2020 02:20 AM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2020 02:20 AM (IST)
आरएमसी क्षेत्र के 84 फीसद लोगों ने दी कोरोना को मात
आरएमसी क्षेत्र के 84 फीसद लोगों ने दी कोरोना को मात

कमल विश्वास, राउरकेला

loksabha election banner

चिता की बात है कि कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ रही है। वर्तमान जिले से कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर 86 फीसद है। राज्य स्तर पर यह आंकड़ा 3.5 फीसद है। 17 फीसद सक्रिय मरीज हैं। 11 अप्रैल को दो मरीजों के साथ जिले में दस्तक देने वाला कोरोना छह माह में साढ़े सात हजार लोगों को संक्रमित कर चुका है। यह आंकड़ा कहां जाकर रुकेगा फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है। अनलॉक-4 के बाद जहां शारीरिक दूरियां खत्म हो चुकी है। वहीं बाजारों में दुकान के सामने बनाए गए गोले भी मिट चुके है। मास्क के प्रति लोग संजीदा नहीं है। तमाम निर्देश, कार्रवाई भी लोग नहीं चेत रहे है। इस कारण संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है।

पूरे सुंदरगढ़ जिले में कोरोना की बात करें तो राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इनकी संख्या साढ़े चार हजार के करीब है। यानी की जिले के 64 फीसद कोरोना के मरीज आरएमसी क्षेत्र से सामने आ चुके है। दूसरे नंबर पर सुंदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र तथा तीसरे नंबर पर राजगांगपुर प्रखंड है। इस सूची में चौथे नंबर पर लाठीकटा तथा पांचवें नंबर पर बिसरा प्रखंड है।

कोरोना से 85 फीसद मौत आरएमसी क्षेत्र से : राउरकेला महानगरपालिका क्षेत्र से न केवल संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, बल्कि मरने वालों की संख्या में भी यह आगे है। जिले से कोरोना संक्रमण तथा संदिग्ध मौतों की संख्या मिलाकर कुल 40 है। इसमे से अकेले आरएमसी क्षेत्र से 34 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवायी है। जोकि कुल मृतकों की संख्या का 85 फीसद है। इस लिहाज से आरएमसी क्षेत्र कोरोना को लेकर रेड जोन बनकर उभरा है। हालांकि यहां से कोरोना को हराने वाले मरीजों की दर 84 फीसद है।

----------------------

प्रंखड-नपा संक्रमित सक्रिय स्वस्थ मृत संदिग्ध मौत

बालिशंकरा 41 10 31 0 0

बड़गांव 67 29 38 0 0

बिसरा 185 23 162 0 0

बणईगढ़ 57 18 39 0 0

गुरंडिया 42 10 32 0 0

हेमगिर 64 1 63 0 0

कोईड़ा 64 7 57 0 0

कुआरमुंडा 120 7 112 1 1

कुतरा 100 18 82 0 0

लोहनीपाड़ा 30 9 21 0 0

लाठीकटा 294 13 280 1 0

लेफ्रिपाड़ा 89 29 60 0 0

नुआगांव 57 3 54 0 0

राजगांगपुर 494 78 415 1 0

सबडेगा 52 18 34 0 0

सुंदरगढ़ 30 0 30 0 0

टांगरपाली 85 26 58 1 1

सुंदरगढ़(एम) 661 322 338 1 0

राजगांगपुर(एम) 2 0 2 0 0

बीरमित्रपुर(एम) 61 1 60 0 0

राउरकेला(एमसी) 4547 713 3801 33 1

अन्य 7 4 3 0 0

-------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.