राउरकेला पुलिस जिले में 24 नए सब इंस्पेक्टर नियुक्त
राउरकेला पुलिस मुख्यालय में आए 24 नए सब इंस्पेक्टर को विभिन्न थाना क्षेत्र में नियुक्ति दी गई है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला पुलिस मुख्यालय में आए 24 नए सब इंस्पेक्टर को विभिन्न थाना क्षेत्र में नियुक्ति दी गई है। राउरकेला पुलिस जिले के चार सब इंस्पेक्टर को दूसरे थानों में भी भेजा गया है। इससे विभिन्न थानों में रिक्त सब इंस्पेक्टर के पदों को पूरा किया गया है इससे कानून व्यवस्था में और सुधार आयेगी।
ब्राह्मणीतरंग थाना के एसआइ सुब्रत पंडा को उदितनगर थाना भेजा गया है। वहीं, उदितनगर थाना के एसआइ संपद कुमार महंती को ब्राह्मणीतरंग थाना बदली की गई है। टांगरपाली थाना के एसआइ रंजीत कुमार प्रधान को सेक्टर-19 थाना भेजा गया। बिसरा थाना के एसआद प्रदीप कुमार सेठ का बणई थाना में तबादला हुआ है। पुलिस मुख्यालय में योगदान करने वाले 24 सब इंस्पेक्टरों में मितला मधुछंदा स्वाईं को ब्राह्मणीतरंग, प्रदीप कुमार साहू को ब्राह्मणीतरंग, मनसा प्रसाद साहू को रघुनाथपाली, देवाशीष सेनापति को प्लांट साइट, सौम्यरंजन नायक को लहुणीपाड़ा, सिद्धार्थ प्रधान को प्लांट साइट, ऋषिकेश प्रधान को बणई, प्रियव्रत बेहरा को झीरपानी, दिपुन कुमार दलई को बंडामुंडा, सरोज कुमार बेहरा को कोइड़ा, मोनालीसा महंती को बंडामुंडा, आदित्यनारायण बेहरा को सेक्टर-3 थाना, रंजीत कुमार कुल्लू को सेक्टर-15, गीतांजलि बारिक को टांगरपाली, मौसमी बाला स्वाईं को उदितनगर थाना, इंद्राणी बेहरा को प्लांट साइट, पंकजिनी साहू को रघुनाथपाली, नुनराम टुडू को बिसरा, प्रियंका साहू को सेक्टर-19, सेवती सिंह को लहुणीपाड़ा, अनीता नायक को बणई, कादंबरी सिंह को सेक्टर-15 एवं चिन्मय बल को टांगरपाली थाना में पदास्थापित किया गया है। देसी शराब के साथ दो अवैध कारोबारी गिरफ्तार : उदितनगर थाना की पुलिस के द्वारा दो लोगों को अवैध रूप से शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 27 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई है।
मालगोदाम बस्ती निवासी कृष्णा राव के द्वारा शराब का अवैध रूप से कारोबार करने की थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की जहां से 27 लीटर देसी शराब जब्त की गई। वह पुरानी बीयर की बोतल में देसी शराब भरकर बेचता था। इस तरह, बसंती कालोनी के हरिपुर बस्ती में भी छापेमारी कर बिरसा तिर्की को शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Edited By Jagran