सुंदरगढ़ जिलें में 1999 वार्ड सदस्य, चार सरपंच व पांच समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
सुंदरगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी होने व चिन्ह आवंटन के बाद प्रचार शुरू हो गया है।

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम सूची जारी होने व चिन्ह आवंटन के बाद प्रचार शुरू हो गया है। जिले के 3 हजार 937 वार्ड सदस्य सीट में से 1 हजार 999 निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, 279 सरपंच में से चार एवं 279 समिति सदस्यों में से पांच के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार नहीं होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। जिला परिषद की 35 सीटों के लिए 160 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
सुंदरगढ़ जिले में 3 हजार 623 वार्ड सदस्य पद हैं। नामांकन वापसी के बाद 1 हजार 999 प्रत्याशी के खिलाफ किसी के मैदान में नहीं होने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। इसी तरह जिले में चार सरपंच एवं पांच समिति सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। निर्विरोध चुने जाने वालों में लेफ्रीपाड़ा, बड़गांव, लहुणीपाड़ा व कोइड़ा ब्लॉक के एक एक सरपंच हैं। वहीं लेफ्रीपाड़ा ब्लॉक के एक, बड़गांव के एक, लहुणीपाड़ा के दो तथा नुआगांव ब्लॉक से एक समिति सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। सुंदरगढ़ जिले में कुल 10,84,652 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 16 फरवरी को बड़गांव, कुआरमुंडा, लाठीकटा एवं बणईगढ़ में पहले चरण का मतदान होगा। वहीं, 18 फरवरी को सबडेगा, कुतरा, नुआगांव, बिसरा में दूसरे चरण का मतदान होगा। 20 फरवरी को बालीशंकरा, राजगांगपुर, कोइड़ा ब्लॉक, 22 को लेफ्रीपाड़ा, हेमगिर व लहुणीपाड़ा ब्लॉक तथा 24 फरवरी को सुंदरगढ़ सदर, टांगरपाली व गुरुंडिया ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा। 35 जिला परिषद सदस्य के लिए 160 उम्मीदवार मैदान में : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क शुरू कर दिया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुसार सीमित लोगों को लेकर प्रचार किया जा रहा है। सुंदरगढ़ जिले के 35 जिला परिषद सीट के लिए 160 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुंदरगढ़ सदर अनुमंडल में सबसे अधिक 65 प्रत्याशी हैं जबकि पानपोष अनुमंडल में 48 एवं बणई अनुमंडल में 47 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
पानपोष अनुमंडल में बिसरा, लाठीकटा, कुआरमुंडा ब्लॉक में नौ जिला परिषद सीट हैं। इसमें चुनाव लड़ रहे 48 प्रत्याशियों में बसपा के दो, बीजद के नौ, माकपा व भाकपा के तीन, कांग्रेस के नौ, बीजद के नौ, भाजपा के नौ, झामुमो व अन्य के आठ प्रत्याशी हैं। इसी तरह से बणई अनुमंडल के कोइड़ा, लहुणीपाड़ा, गुरुंडिया, कोइड़ा ब्लॉक के आठ जिला परिषद सीट पर 47 प्रत्याशी हैं। सुंदरगढ़ सदर डिवीजन के सुंदरगढ़ सदर, राजगांगपुर, हेमगिर, टांगरपाली, कुतरा, बड़गांव, बालीशंकरा, लेफ्रीपाड़ा, सबडेगा समेत नौ ब्लाक के 18 जिला परिषद सीट के लिए 54 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
Edited By Jagran