Move to Jagran APP

मर्चेट एसोसिएशन ने किया कुचिंडा बंद, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कुचिंडा मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार की सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक कुचिंडा बंद के दौरान दुकान बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराए गए। कुचिंडा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेशराम अग्रवाल और दीनबंधु अग्रवाल की अगुवाई में सभी व्यापारी बंद में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 09:00 AM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 09:00 AM (IST)
मर्चेट एसोसिएशन ने किया कुचिंडा बंद, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संसू, बामड़ा : कुचिंडा मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार की सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक कुचिंडा बंद के दौरान दुकान, बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराए गए। कुचिंडा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेशराम अग्रवाल और दीनबंधु अग्रवाल की अगुवाई में सभी व्यापारी बंद में शामिल हुए। कुचिंडा विधायक किशोरचंद्र नायक, भाजपा नेता पूर्व विधायक वृृंदावन माझी, कांग्रेस नेता पूर्व विधायक राजेन्द्र छतरिया की अगुवाई में व्यापारी बंधुओं ने रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम आदित्य गोयल को 18 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर संबंधित मांगों पर पहल नहीं की गई तो अनिश्चित काल के लिए दुकान समेत बाजार बंद किए जाएंगे। व्यापारियों ने बकाया भाड़ा, एग्रीमेंट नवीकरण न करने, दुकान को दूसरे व्यक्ति को भाड़े पर उठाने, दुकान का अनाधिकृत संप्रसारण करने पर जुर्माना निरस्त करने, वेंडिग जोन में गलत सूची को निरस्त कर नए हिताधिकारियों को दुकान आवंटित करने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को मर्चेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि, विधायक किशोरचंद्र नायक, पूर्व विधायक वृंदावन माझी की उपस्थिति में एसडीएम गोयल के कार्यालय में विचार-विमर्श किया, परंतु कोई ठोस पहल न होने पर मंगलवार को बंदी बुलाई गई थी। दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता पर रायगढ़ स्टेडियम का कब्जा : लखनपुर ब्लॉक के समरबगा पंचायत अंतर्गत दुआनमुंडा गांव के मारुति युवक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉॅलीबॉल प्रतियोगिता में रायगढ़ स्टेडियम को चैंपियन बनने का श्रेय मिला है। कोरबा तथा रायगढ़ स्टेडियम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में रायगढ़ ने जीत हासिल की। राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त रेफरी तोषाराम प्रधान, सुशांत पटेल, ठाकुर गुप्ता तथा सुदर्शन मेहर ने खेल का संचालन किया तथा चितरंजन प्रधान, मसूद साहू, चित्रभानु नायक व सदानंद सेठ इत्यादि ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि का दायित्व निभाते हुए लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष शांति प्रधान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कतरबगा सरपंच रोहित धुरवा, गजानन भयर, नायब सरपंच मृत्युंजय बिस्वाल, समाजसेवी महेंद्र कुमार साय, प्रदीप प्रधान तथा सेवानिवृत्त शिक्षक जतिन्द्र प्रधान ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। मारुति युवक संघ के टंकधर प्रधान, नरेंद्र प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, पुरंदर प्रधान, बबलू प्रधान, गौतम धुरवा, जवाहर प्रधान, बलराम सा, निमाई प्रधान, देवगन प्रधान तथा दुआनमुंडा गांव के निवासियों ने आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.