जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : राज्य में लगातार हो रही बारिश में इंसान के साथ-साथ जीव-जंतुओं का भी जीवन संकट में पड़ गया है और वे जान बचाने के लिए घरों में ठौर-ठिकाना खोज रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार रात को कटक जिले के बांकी हरिराजपुर गांव के शरत पंडा के बेडरूम में नागराज के घुस जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग डर के मारे घर से भाग खड़े हुए तथा इसकी जानकारी स्नेक हेल्प लाइन को दी गई। स्नेक हेल्प लाइन के सदस्य ललित मोहन पंडा एवं दुर्गा माधव महापात्र ने पंडा के घर पहुंचे एवं काफी मशक्कत के बाद करीब पांच फुट लंबे नाग सांप को घर से बाहर निकाला। तब जाकर परिवार ने राहत सांस ली।
बांकी थाना अंतर्गत हरिराजपुर गांव के शरत पंडा के बेड रूम में नागराज घुस गए थे। इसकी सूचना मिलने पर स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य ललित मोहन पंडा एवं दुर्गा माधव महापात्र उनके घर पहुंचे और नागराज की खोजबीन शुरू की। हालांकि नागराज उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिए। घर में बेड के अंदर सामान भर्ती था उसे हटाकर भी खोजबीन की गई लेकिन नागराज का पता नहीं चला, मगर उनकी फुंकार साफ सुनाई दे रही थी। इस पर आलमारी को भी खंगाला गया पर नागराज नहीं मिले। वहीं रखी पुरानी टीवी के ऊपर संदेह कर उसे खोलने के लिए सदस्य बेड पर जैसे ही चढ़े तभी बेड के किनारे से गद्दे के नीचे हलचल होने लगी। यह देख दुर्गा माधव ने चिल्लाकर ललित को बेड से हटने कहा। इसके बाद ललित ने अपने मोबाइल से शूटिंग शुरू किया और दुर्गा ने सावधानी के साथ स्नेक हुक की मदद से बेड के गद्दे को उठाया तो नागराज दिख गए और उन्हें पकड़ लिया गया। नागराज को जब बाहर लाया गया तो उसकी लंबाई 5 फुट होने की बात पता चली। इसके बाद नागराज को काफी दूर जंगल में छोड़ दिया गया।
कटक में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे