Move to Jagran APP

ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शत्रुघ्न एवं डा. अक्षय ने ली शपथ

Shatrughan and Dr Akshay take oath as Judge Odisha Highcourt. शत्रुघ्न पूजाहारी एवं डाॅ. अक्षय कुमार मिश्र ने ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायधीश के तौर पर शपथ ली।

By BabitaEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 02:31 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 02:31 PM (IST)
ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शत्रुघ्न एवं डा. अक्षय ने ली शपथ
ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शत्रुघ्न एवं डा. अक्षय ने ली शपथ

कटक, जेएनएन। ओडिशा हाईकोर्ट में नए न्यायाधीश के तौर पर शत्रुघ्न पूजाहारी एवं डा.अक्षय कुमार मिश्र ने सोमवार पूर्वाह्न 10:15 बजे शपथ ली। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के.एस.जावेरी ने दोनों न्यायधीशों को हाईकोर्ट परिसर में आयोजित शपथविधि समारोह में शपथ दिलायी। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक जस्टिस शत्रुघन पूजाहारी सोनपुर जिला के सुबलया गांव में वर्ष 1960 सितम्बर 24 तारीख को पैदा हुए थे। बलांगीर के राजेन्द्र काॅलेज से राजनीति शास्त्र में प्लस-3 की पढ़ाई खत्म करने के बाद लाला लाजपतराय कानून महाविद्यालय से वर्ष 1986 एलएलबी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्‍होंने वकील के तौर पर कार्य शुरू किया।

 

ओड़िशा बार एसोसिएशन में वकील के तौर पर कुछ दिन तक काम करने के बाद ओडिशा सुपिरियर जुडिशियल सर्विस में सफलता प्राप्त कर 2003 फरवरी महीने में गंजाम जिले के अतिरिक्त जिला दौराजज बने। इसके बाद जयपुर, कटक, पुरी आदि जिलों में जिला जज के तौर पर काम किया। 29 नवम्बर वर्ष 2013 को हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। नवम्बर 2017 में उनका तबादला मद्रास हाईकोर्ट में हुआ था। एक बार फिर वह ओड़िशा हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर लौटे। ठीक उसी तरह वरिष्ठ विचार विभागीय अधिकारी डाॅ. अक्षय कुमार मिश्र ने ओड़िशा हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। सुप्रीमकोर्ट के कालेजियम की तरफ से डाॅ. मिश्र का नाम सिफारिश किए जाने के बाद राष्ट्रपति भवन से विज्ञप्ति जारी की गई थी।

गौरतलब है कि डाॅ.अक्षय कुमार मिश्र 1 सितम्बर 1958 को जाजपुर जिला के गौड़शाही में पैदा हुए थे। कल्याणपुर हाईस्कूल में स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्‍होंने जाजपुर जिला के एनसी कालेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उत्कल विश्व विद्यालय से पीजी की डिग्री हासिल करने के बाद कटक के मधुसूदन लाॅ कालेज से एलएलबी की पढ़ाई की। इसके बाद उत्कल विश्व विद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई खत्म की। डाॅ. मिश्र बलांगीर के जिला जज के तौर पर 1 सितम्बर 1988 को नियुक्त हुए। इसके बाद उन्‍होंने सेल टैक्स ट्रिब्यूनल के प्रीजाइडिंग आॅफिसर के तौर पर काम करने के पश्चात सीबीआइ जज के तौर पर काम किया। बाद में डाॅ. मिश्र ने ओड़िशा जुडिशियल एकेडमी के निदेशक एवं ओडिशा हाईकोर्ट के रेजिस्टार के तौर पर काम किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.