जासं, कटक : राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो पहिया चालकों को निशाना बनाकर चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह का कमिश्नरेट पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में सोने की चेन, कान की बाली, चांदी के पायल, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त किया है। आरोपितों में कटक जिला के बांकी नरगंगा गांव का मुन्ना उर्फ आशीष कुमार दास, पाक उर्फ प्रकाश चंद्र दलाई समेत खरीदार संजय शासमल शामिल है। मूलरूप से पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिला निवासी संजय वर्तमान लालबाग थाना क्षेत्र के मोहम्मदिया बाजार में किराए पर घर लेकर रह रहा था।
कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह लुटेरा गिरोह काफी दिनों से कटक सदर इलाके में सक्रिय था। इनके नाम से पहले से ही शहर के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज है। विगत 29 अगस्त को कटक बारंग थाना अंतर्गत बेल गछिया जयपुर गांव के विघ्नेश्वर साहू ने सदर थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि विगत 17 अगस्त को वह अपने पत्नी के साथ एक्टिवा गाड़ी में बैठकर जयपुर से उषुमा गांव की तरफ जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल में दो लुटेरे उनका पीछा करते हुए आए और प्रताप नगरी ढाकुर्लेई के पास अचानक पत्नी के गले से चेन झपटकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुवनेश्वर की तरफ फरार हो गए। इसी शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस, बदामबाड़ी थाना पुलिस और स्पेशल स्क्वॉयड की टीम ने जांच शुरू की और दोनों लुटेरे पुलिस के बिछाए जाल में आ गए। तलाशी के दौरान इनके पास से कुल 134 ग्राम 500 मिलीग्राम सोने के जेवरात मिले। इसमें 11 सोने की चेन, दो अंगूठी और दो कान की बाली शामिल है। इसके अलावा 107 ग्राम दो जोड़ा चांदी की पायल के साथ चार मोबाइल फोन, दो बाइक को बरामद किया गया। आरोपितों ने बताया कि चोरी के गहने वे संजय को बेच देते हैं। इसके बाद पुलिस ने संजय को भी गिरफ्तार किया तथा सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
कटक में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO