Move to Jagran APP

उप्रामास ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से कटक शहर में पशु पक्षियों के लिए बनाए गए खाद्य एवं जल सेवा कुंड का शुभारंभ किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 May 2020 11:53 PM (IST)Updated: Sat, 30 May 2020 06:20 AM (IST)
उप्रामास ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
उप्रामास ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, कटक : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से कटक शहर में पशु पक्षियों के लिए बनाए गए खाद्य एवं जल सेवा कुंड का शुभारंभ किया गया है। कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल के दौरान गर्मी के मद्देनजर गोमाता, पशुओं एवं पक्षियों के खाने एवं पानी पीने के लिए शहर में 101 पशु कुंडा एवं 101 पछी जल सेवा कुंड सिद्धेश्वर सांड आश्रम में बनाया गया है, जिसका उद्घाटन आश्रम के भक्त सुभाष पीपलवा तथा सीडीए फेज-2 की थाना प्रभारी विजयनी सिंह ने गोमाता एवं नंदियों को चारा खिलाकर किया। इस अवसर पर सीडीए फेज-2 की थाना प्रभारी विजयनी सिंह, सब इंसपेक्टर शुभश्री शुभस्मिता गुरु, एएसआई पीआर.जाली, टीएम परिडा को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्मेलन के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कमानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नर सेवा नारायण सेवा तो कोविड-19 महामारी में संगठन की तरफ से निरंतर जारी है। निरीह पशु पक्षियों को खाद्य व जल की भी अत्यंत जरूरी है। यह कार्यक्रम प्रति वर्ष गर्मी में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन लगातार करते आ रहा हैं। महासचिव दिनेश जोशी ने कहा कि गाय एवं नंदियो को जल पिलाना निस्वार्थ धर्म का कार्य है। इससे ठाकुर जी की अनुकंपा प्राप्त होती है। संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत ने कहा कि जगन्नाथ देश की पावन भूमि में गोमाता एवं नंदियों की सेवा प्रमुख है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल अग्रवाल, सत्यनारायण भरालेवाला, बिजय अग्रवाल, निर्मल पुर्बा, विजय सन्तुका, जोगेंद्र अग्रवाल, श्याम सुन्दर गुप्ता, राजकुमार शर्मा, पवन तयाल, सरोज सुंदरका, दीनबंधु खंडाल, सुभाष केडिया, राजेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, सुरेंद्र वर्मा, अमित शर्मा और अनेक सदस्यों का सहयोग रहा।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.