Move to Jagran APP

कोरोना काल में सड़क पर आये तीन फुटबाल खिलाड़ी: पहले पुलिस कांस्टेबल फिर अभिनेता सव्यसाची बने सहारा

राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना संजोने वाले तीन फुटबाल खिलाड़ी राजू हरिजन सुजीत सेठिया एवं संतोष फिलिप्स को कोरोना ने सड़क पर ला खड़ा कर दिया है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Mon, 03 Aug 2020 12:23 PM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2020 12:23 PM (IST)
कोरोना काल में सड़क पर आये तीन फुटबाल खिलाड़ी: पहले पुलिस कांस्टेबल फिर अभिनेता सव्यसाची बने सहारा
कोरोना काल में सड़क पर आये तीन फुटबाल खिलाड़ी: पहले पुलिस कांस्टेबल फिर अभिनेता सव्यसाची बने सहारा

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। किसी का जीवन ले रहा है तो किसी के सपने को तोड़कर चकनाचूर कर दे रहा है, 20वीं शताब्दी का कोरोना वायरस। राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपने संजोये सुदूर कोरापुट जिले से भुवनेश्वर आने वाले फुटबाल खिलाड़ी राजू हरिजन, सुजीत सेठिया एवं संतोष फिलिप्स। हालांकि निष्ठुर महामारी कोरोना ने उन्हें रास्ते के किनारे लाकर खड़ा कर दिया। इससे मजबूर होकर ये खिलाड़ी भुवनेश्वर स्थित रसुलगड़ में मौजूद एक अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड के काम में लग गए। हालांकि यहां भी जब उन्हें वेतन नहीं मिला तो मजबूर होकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ दी। इस बीच इनके लिए देवदूत बनकर सामने आए पुलिस कांस्टेबल चित्तरंजन मिश्र (ओएसएपी 7वीं बटालियन)। 

loksabha election banner

 पेट के लिए भूख से लड़ रहे इन तीनों खिलाड़ियों से जयदेव विहार में कोविड लॉकडाउन की ड्यूटी करते समय चित्तरंजन मिश्र सड़क के किनारे मिले। कोरोना योद्धा के तौर पर काम करने वाले मिश्र ने मानवीयता दिखाई और अपने घर से कुछ दिनों तक इन्हें खाना खिलाया। सोशल मीडिया के जरिए ओडिआ अभिनेता सव्यसाची मिश्र से संपर्क कर उनकी मदद से इन तीनों फुटबाल खिलाड़ियों को कोरापुट स्थित उनके घर भेजने के व्यवस्था की। सव्यसाची मिश्र ने कहा है कि विश्व महामारी कोरोना के खत्म होने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों के सपने को साकार कराने के लिए मैं प्रयास करूंगा।

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 1384 नए मामले सामने आए जबकि 10 संक्रमितों की कोरोना से मौत हुई। इस तरह से राज्‍य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 36,297 तक पहुंच गई है जबकि कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 207 हो गई है। 26 जिलों से 1384 नए संक्रमित मरीजों में 873 क्‍वारंटाइन सेंटर से हैं जबकि 511 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं।

 गौरतलब है कि राज्‍य में अब तक 5 लाख 56 हजार 588 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ है। इसमें से 36,297 लोग संक्रमित पाए गए । 21 हजार 954 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 207 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हुई है। प्रदेश में 14 हजार 95 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चला रहा है। 41 अन्य लोगों की मौत कोरोना से नहीं बल्कि अन्य बीमारी से होने की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली है।

राजौरी के 17-वर्षीय अशफाक ने तैयार किया फाइल शेयरिंग एप 'Dodo Drop'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.