Move to Jagran APP

Lockdown in Odisha: बालेश्वर में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानेें

Lockdown in Odisha बालेश्वर के जिलाधीश के.सुदर्शन चक्रवर्ती ने निर्देश दिये हैं कि 5 अप्रैल से जरूरी सामान की दुकानें सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 10:40 AM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 10:40 AM (IST)
Lockdown in Odisha: बालेश्वर में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानेें
Lockdown in Odisha: बालेश्वर में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानेें

बालेश्वर, जेएनएन। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस महामारी से मुकाबला करने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैंं । वहीं आज शनिवार को बालेश्वर के जिलाधीश के.सुदर्शन चक्रवर्ती के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस और प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के दल की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय किया गया कि सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे की बजाए अब आगामी कल यानी कि 5 अप्रैल से सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही जरूरत वाली दुकानें खुली रहेंगी। केवल दवा की दुकानें ही 24 घंटे खुली रहेंगी बाकी ग्रॉसरी सब्जी दूध फल इत्यादि की दुकानें सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी।

loksabha election banner

वहीं दूसरी ओर विगत दो दिनों में बालेश्वर की पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 13 मामले दर्ज किए हैं तथा कुल 21 लोगों को इस संपर्क में गिरफ्तार किया गया है इसकी सूचना बालेश्वर के एसपी बी. जुगल किशोर कुमार ने दिया है। बालेश्वर की पुलिस की ओर से दोपहिया पीसीआर तथा चार पहिया पीसीआर गाड़ियों से शहर के विभिन्न इलाकों में कड़ी पेट्रोलिंग की जा रही है तथा लोगों को एकत्र न किए जाने के लिए लाउडस्पीकर के जरिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं।

 गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राजधानी भुवनेश्वर, कटक एवं भद्रक शहर में पहले ही शटडाउन की घोषणा की गयी थी। इसके बाद शनिवार को पुरी के पिपिली ब्लाक के दानगहिर एवं जयपुरशासन गांव में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दोनों गांव में 11 दिनों के लिए पूरी तरह से शटडाउन लागू कर दिया और गांव की सीमाओं को भी सील कर दिया गया। पुरी जिलाधीश के अनुसार पुरी में ये शटडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस दौरान किसी के भी घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह मनाही रहेगी। इस दौरान गांव में सभी सरकारी एवं गैरसरकारी अनुष्ठान भी बंद रहेंगे। उप जिलाधीश को इन इलाकों में जरूरी सामग्री उपलब्‍ध करवाने का दायित्‍व दिया गया है। 

Lockdown Effect: प्रदूषण लॉकडाउन, शहरों ने खुलकर ली सांस; हवा में बढ़ी शुद्धता

घर के अन्दर भी मुंह को ढंककर रखने का सुझाव  

घर में भी मुंह को ढककर रखें। यदि आपको बुखार, खांसी, ठंड लगी हुई है या फिर ऐसे मरीज आपके घर में हैं, तो फिर आपको अपना मुंह ढंकना बहुत जरूरी है। ऐसी सलाह केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय से मिलने के बाद ओडिशा  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से भी दी गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि साफ कपड़े से अपने मुंह को ढंककर रखें या फिर मास्क पहने। प्रयोग किए मास्क एवं कपड़े को बार बार साफ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निवेदन किया गया है। परिवार के सभी सदस्य को अलग अलग कपड़े का प्रयोग करने को कहा गया है। इस कपड़े का प्रयोग करने के बाद इसे सुरक्षित एवं साफ जगह पर सुखाने को कहा है। डाक्टर एवं पारामेडिकल स्टाफ को गाइडलाइन के मुताबिक मास्क का उपयोग करते रहना होगा। 

 Coronavirus In Maharashtra: 26 नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पु‍ष्टि, 661 संक्रमित; पुणे में दो की मौत

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.