संसू, भुवनेश्वर : प्याज का भाव आसमान छू रहा है, उपभोक्ता परेशान हैं मगर सरकार इसका कोई समाधान नहीं दे पा रही है। बाजार में प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है जिससे लोगों का जायका बिगड़ गया है। ऐसे में राज्य के आपूíत व उपभोक्ता मामलों के मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वांई ने पहली बार प्रतिक्रिया रखते हुए कहा कि 2-4 दिन में प्याज का दाम कम हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र से आमद कम होने पर कीमत बढ़ गई है। मंत्री ने कहा कि अगर प्याज की कालाबाजारी के बारे में प्रशासन से शिकायत की जाएगी तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मंत्री स्वांई यह नहीं बता पाये कि सरकारी तंत्र स्थिति का आकलन करने में फेल क्यों रहा। प्याज का भाव पिछले दो महीने से लगातार ऊपर जा रहा था तब सरकारी तंत्र ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया। अब तर्क दिया जा रहा है कि इजिप्ट से प्याज के आयात होने और इसकी पहली खेप पहुंचने के बाद स्थिति में सुधार आ रहा है।
भुवनेश्वर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO