Move to Jagran APP

ओडिशा विधानसभा में भी गूंजा बैजयंत पंडा का मामला

बीजद विधायकों ने की बैजयंत पंडा को गिरफ्तार करने की मांग, भाजपा व कांग्रेस ने कहा-पहले मुख्यमंत्री को किया जाए गिरफ्तार।

By BabitaEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 10:59 AM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 11:54 AM (IST)
ओडिशा विधानसभा में भी गूंजा बैजयंत पंडा का मामला
ओडिशा विधानसभा में भी गूंजा बैजयंत पंडा का मामला

भुवनेश्वर, जेएनएन। ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को पूर्व सांसद बैजयंत पंडा के चिलिका झील के ऊपर हेलीकाप्टर उड़ाने का मामला उठाते हुए शासक बीजू जनता दल के विधायकों ने पंडा को गिरफ्तार करने मांग की। इस पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने कड़ा प्रतिवाद किया।

loksabha election banner

भाजपा विधायक दल के नेता कनक वद़र्धन सिंहदेव ने कहा है कि पहले मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि इससे पहले मुख्यमंत्री ने ही चिलिका झील के ऊपर उड़ान भरी थे। यदि चिलिका की सुरक्षा चाहते हैं तो फिर पहले मुख्यंत्री को गिरफ्तार किया जाए। वहीं जंगल एवं पर्यावरण मंत्री विजयश्री राउतराय ने कहा है कि हेलीकाप्टर उड़ान से जैव विविधिता नष्ट नहीं हुई है।

हेलीकाप्टर के शब्द से मछुआरे डर गए थे, जो भी हुआ है थाना में मामला दर्ज है। वहीं, पूर्व सांसद बैजयंत पंडा ने इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा है कि शनिवार को केंद्रापाड़ा के नरड़ा गांव को जाने के लिए हेलीकाप्टर लिया था। इसके बाद भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लाकर रख दिया। जिस समय चिलिका में अवतरण करने को लेकर आरोप लगाया गया है, एटीसी रिपोर्ट जांच की जाए, सच्चाई सामने आ जाएगी। इस मामले में हाल ही में बीजद से निकाले गए वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डा. दामोदर राउत ने कहा है कि सरकार प्रतिशोध के

तहत काम कर रही है। यदि बैजयंत पंडा ने हेलीकाप्टर चिलिका के ऊपर उड़ाया है तो फिर उन्हें नोटिस देकर कैफियत मांगनी चाहिए थी।

अचानक कार्रवाई करने की जरूरत क्यों पड़ गई। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही शासक एवं विरोधी दल के सदस्य भिन्न-भिन्न प्रसंग को लेकर आमने सामने आ गए। कांग्रेस के सदस्य तारा प्रसाद वाहिनीपति, देवेन्द्र शर्मा, चिरंजीव विश्वाल, अंशुमान महांती आदि सदन के मध्य भाग में आ गए एवं हाईकोर्ट तथा निचली कोर्ट में वकीलों के आंदोलन से प्रभावित हो रहे अदालती कार्य का मुद्दा उठाया। सरकार से इसमें तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग किए। वहीं भाजपा विधायक रवि नायक, प्रदीप पुरोहित, विभूति भूषण हरिचन्दन आदि ने कला गाउन पहनकर प्रतिवाद किया।

समवाय विभाग में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआइ जांच की मांग की। इसी समय बीजद के विधायक भी अपनी सीट से उठ गए और बैजयंत पंडा को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इससे सदन में हंगामा होते देख विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही को 11:30 बजे तक मुलतवी घोषित कर दी। इसके बाद बीजद के विधायक सदन परिसर में मौजूद गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरना पर बैठ गए। उसके जवाब में भाजपा विधायक भी गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरना पर बैठे गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

बैजयंत पंडा का हेलीकॉप्टर जब्त

विश्व विख्यात चिलिका झील के नंगानाशी मुहाने के पास विमान अवतरण घटना ने नया मोड़ ले लिया है। 15 सितंबर को सी-प्लेन नहीं बल्कि यह एक हेलीकॉप्टर होने की लिखित शिकायत चिलिका विकास प्राधिकरण ने दर्ज करायी है। इसके बाद पुरी जिला के एसपी सार्थक षाड़ंगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट परिसर में रखे गए पूर्व सांसद बैजयंत पंडा के इम्फा कंपनी के हेलीकॉप्टर को जब्त करने के साथ हैंगर को भी सील कर दिया है। इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पंडा का लाइसेंस रद करने की सिफारिश की गई है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद पंडा 15 सितंबर को अपने मित्र अभिजीत अय्यर तथा आरती को हेलीकॉप्टर से चिलिका घुमाने ले गए थे। चिलिका झील के ऊपर से झील की खूबसूरती को उन्हें दिखा रहे थे। हालांकि पंडा ने गरदपुर, कोणार्क एवं पुरी के आसमान में हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति ली थी मगर चिलिका झील के ऊपर से उड़ान की अनुमति नहीं ली गई थी। जबकि चिलिका नो फ्लाइंग ईको सेंसिटिव जोन घोषित है। चिलिका विकास प्राधिकरण के सहायक वन सरंक्षक की ओर से दर्ज करायी गई एफआइआर में कहा गया है

कि एक सफेद कलर का हेलीकॉप्टर 15 सितंबर को डेढ़ बजे के करीब देखा गया। बहुत तेज आवाज के इंजन के कारण पशु-पक्षियों और लोगों में भय सा व्याप्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर ने गांव के पास अरखुडा में र्लैंंडग की भी कोशिश की। स्थानीय लोग और पर्यटक भयभीत हो गए।

राज्य सरकार के अधिकारी जानबूझकर तंग कर रहे

पूर्व सांसद बैजयंत पंडा ने ट्वीट करके हेलीकॉप्टर चिलिका के ऊपर से उड़ाया था। समय 8.45 बजे सुबह का था। यह राजहंस, पुरी, कोणार्क होते हुए केंद्रपाड़ा में लैंड किया। मीडिया की रिपोर्ट से मुझे पता चला कि सी-प्लेन उड़ाया गया और समय 1.45 बजे दोपहर का लिखा गया। राज्य सरकार के अधिकारी उन्हें जानबूझकर तंग कर रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.