Move to Jagran APP

ओडिशा में साप्ताहिक शट-डाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

Violation of Coronavirus rules कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्‍य सरकार ने साप्ताहिक शट डाउन एवं लाकडाउन लागू किया हुआ लेकिन इससे पहले शुक्रवार को बाजारों में काफी भीड़ नजर आयी। ऐसे में लोगों ने जमकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ायी।

By Babita KashyapEdited By: Published: Sat, 05 Jun 2021 12:39 PM (IST)Updated: Sat, 05 Jun 2021 12:39 PM (IST)
ओडिशा में साप्ताहिक शट-डाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
बाजारों में लोगों की खासी भीड़ खरीददारी करने के लिए देखी गई

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने साप्ताहिक शट डाउन एवं लाकडाउन प्रदेश भर में लागू किया हुआ है। प्रदेश में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को शटडाउन घोषित किया गया है, ऐसे में शुक्रवार को बाजारों में लोगों की खासी भीड़ खरीददारी करने के लिए देखी गई है। खासकर विभिन्न सब्जी मार्केट एवं राशन की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

loksabha election banner

यूनिट-2 मार्केट बिल्डिंग, पलासुनी सब्जी मार्केट, यूनिट-2 सब्जी मार्केट शहीदनगर, झारपड़ा आदि तमाम जगहों पर लोगों की भारी भीड़ खरीददारी करने के लिए देखने को मिली है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति गम्भीर है, फिर लोग कोरोना की परवाह किए बगैर बाजारों में पहुंचे। इस दौरान ना ही व्यक्तिगत दुराव का अनुपालन हो रहा था और ना लोगों के मन कोरोना का भय दिख रहा था। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से राजधानी भुवनेश्वर में सर्वाधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

 गौरतलब है कि आज खुर्दा जिले में 1062 नए मामले सामने आए हैं और प्रदेश भर से 7729 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 लाख 98 हजार 699 तक पहुंच गई है। इसमें से 7 लाख 13 हजार 055 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 82 हजार 679 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न इलाज चल रहा है। 2912 लोगों की अब तक कोरोना से जान चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.