Move to Jagran APP

भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह के स्‍वागत को उमड़ी भीड़, जानें पूरे दिन का कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह के भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर रविवार रात भव्‍य स्‍वागत किया। रात करीब 130 बजे गृह मंत्री अमित शाह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद शाह ने हाथ हिला कर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

By Babita KashyapEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 07:43 AM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 07:43 AM (IST)
भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह के स्‍वागत को उमड़ी भीड़, जानें पूरे दिन का कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह के भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया।

भुवनेश्वर, जागरण संवददाता। देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भुवनेश्वर एयरपोर्ट (Bhubaneshwar Airport) पर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। रात 1:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे, बावजूद इसके सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

loksabha election banner

अमित शाह के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। पूरा एयरपोर्ट गुंजायमान हो गया। पारंपरिक आदिवासी नृत्य गीत के साथ अमित शाह का स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट पर राज्य भाजपा अध्यक्ष समीर महंती, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा, भुवनेश्वर सांसद अपराजिता षडंगी प्रमुख में स्वागत किया। अमित शाह के साथ केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित रहे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद शाह ने हाथ हिला कर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

22 प्लाटून पुलिस बल तैनात

इसके बाद एयरपोर्ट से वह सीधे होटल मेफेयर चले गए। इस दौरान ढोल नगाड़े की ताल पर भाजपा कार्यकर्ता झूमते नजर आए। गृह मंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी भुवनेश्वर में 22 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। मेफेयर होटल को पूरी तरह से पुलिस घेरे में रखा गया है।

लिंगराज महाप्रभु के करेंगे दर्शन

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से निकलने के बाद गृह मंत्री का काफिला सीधे मेफेयर होटल पहुंचा। मेफेयर में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को वह सुबह ओल्ड टाउन भुवनेश्वर में मौजदू श्री लिंगराज मंदिर जाएंगे और लिंगराज महाप्रभु का दर्शन करेंगे। इसके बाद वह राज्य भाजपा अध्यक्ष समीर महंती के घर जाकर भोजन करेंगे।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थल का दौरा करेंगे

इसके बाद वह कटक में नेताजी सुभाष चन्द्र बोष के जन्म स्थान ओडिआ बाजार जाएंगे। अमित शाह के कटक जाते समय रास्ते में 8 जगह पर स्वागत करने की व्यवस्था की गई है। नखरा चौक, लिंक रोड, पाला मंडप,

बादामबाड़ी चौक, दोलमुंडई चौक हरिपुर चौक, संगोष्ठी चौक, दरगाह बाजार में शाह का स्वागत किया जाएगा। गृह मंत्री शाह कटक ओडिआ बाजार में मौजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थल का दौरा करेंगे और नेता जी की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।

इसके बाद यहां से जब शाह का काफिला निकलेगा तो तिनिकोनिया बाजार, बक्सी बाजार, चंडी मंदिर चौक में भव्य स्वागत करने की तैयारी भाजपा की तरफ से की गई है। एक दैनिक समाचार पत्र और आजादी के अमृत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पद्म विभुषित डा. प्रतिभा राय प्रमुख उपस्थित रहेंगे।

हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ 

कटक से कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाह का काफिला भुवनेश्वर पहुंचेगा। भुवनेश्वर राज्य पार्टी कार्यालय में भी शाह के भव्य स्वागत करने की व्यवस्था की गई है। गृह मंत्री शाह यहां से हर घर तिरंगा (Har ghar Tiranga) अभियान का शुभारंभ करेंगे।

इसके बाद वह होटल मेफेयर कन्वेंशन में मोदी एट दि रेट ट्वंटी के ओडिशा चैप्टर का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही बंद कमरे में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 2024 में होने वाले आम चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।

भुवनेश्वर से कटक तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गृह मंत्री अमित शाह सड़क मार्ग से भुवनेश्वर से कटक जाएंगे ऐसे में कटक से लेकर भुवनेश्वर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कटक डीसीपी पिनाक मिश्र ने मीडिया को बताया कि गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए कटक में 30 प्लाटून पुलिस बल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, यातायात अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

कारकेड के जरिए गृह मंत्री को इंडोर स्टेडियम पहुंचने की योजना है। वहीं गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए राजधानी भुवनेश्वर एयरपोर्ट से लेकर कटक तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.