Move to Jagran APP

प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान आज

प्रदेश की चार लोकसभा एवं 28 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण का मत

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 11:04 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 06:34 AM (IST)
प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान आज
प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान आज

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : प्रदेश की चार लोकसभा एवं 28 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न होगा। इसके लिए सुरक्षा समेत आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिन चार लोकसभा पर मतदान होना है उनमें बरहमपुर, कोरापुट, कालाहांडी एवं नवरंगपुर लोकसभा सीट शामिल है। इसके अलावा इन सभी लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीटो पर भी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो जाएगा। चार लोकसभा सीट पर 28 और 28 विधानसभा सीटों पर 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

loksabha election banner

पहले चरण में कुल 60 लाख 3 हजार 707 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 29 लाख 72 हजार 925 पुरुष मतदाता हैं। जबकि 30 लाख 30 हजार 222 महिला मतदाता हैं। चुनाव संचालन के लिए कुल 47 हजार 805 कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। चुनाव के लिए नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। 2375 अति संवेदनशील बूथ की पहचान की गई है। सशस्त्र पुलिस बल के साथ केंद्रीय सुरक्षा वाहिनी के जवानों को इन बूथों पर तैनात किया गया है। सभी बूथों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा वेब कास्टिग भी होगी। माइक्रो आब्जर्बर मतदान की जांच करेंगे।

पहले चरण में लोकसभा के प्रमुख उम्मीदवार

बीजू जनता दल : बरहमपुर लोकसभा सीट से चंद्रशेखर साहू, कालाहांडी से पुष्पेंद्र सिंहदेव, कोरापुट से कौशल्या हिक्का एवं नवरंगपुर से रमेश माझी।

भारतीय जनता पार्टी : बरहमपुर लोकसभा सीट से भृगु बक्सी पात्र, कालाहांडी बसंत पंडा, कोरापुट से जयराम पांगी एवं नवरंगपुर से बलभद्र माझी।

कांग्रेस : बरहमपुर लोकसभा सीट से चंद्रशेखर नाइडू, कालाहांडी से भक्त चरण दास, कोरापुट से सप्तगिरी एवं नवरंगपुर से प्रदीप माझी।

विधानसभा के प्रमुख उम्मीदवार

बीजू जनता दल : गोपालपुर विधानसभा सीट से प्रदीप पाणीग्राही, चिकिटी से ऊषा देवी, दिगपहंडी से सूर्यनारायण पात्र, पारलाखेमुंडी से कल्याणी गजपति, नर्ला से भूपिंदर सिंह, जूनागड़ से दिव्यशंकर मिश्र, नुआपड़ा से राजेंद्र ढोलकिया, रायगड़ा से लालबिहारी हिमिरिका, जयपुर से रवि नारायण नंद, उमरकोट से सुभाष गंड व झरिगां से प्रकाश चंद्र माझी।

भारतीय जनता पार्टी : पारलाखेमुंडी विधानसभा सीट से के नारायण राव, खरिया से रीताराणी बगर्ती, धर्मगड़ से अनंत प्रताप देव, गुणपुर से शिशिर गमांग, विषम कटक से शिवशंकर उलाका, पटांग से रामचंद्र पांगी एवं काकटपुर से खगेश्वर माझी।

कांग्रेस : जयपुर विधानसभा सीट से ताराप्रसाद वाहिनीपति, कोरापुट से कृष्ण चंद्र कुलदीप, पटांगी से रामचंद्र काडाम, डाबुगां से भुजबल माझी, नवरंगपुर से सदन नायक, मलकानगिरी से माला माढ़ी, पारलाखेमुंडी से के सूर्यराव तथा लांजीगड़ से शिवाजी माझी।

नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम चार बजे तक होगा मतदान

पहले चरण की 28 विधानसभा सीटों में 22 पर सुबह 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान होगा। इसमें नक्सल प्रभावित दूरदराज वाले इलाके शामिल हैं। जिनमें मोहना, गुणुपुर, विषमकटक, रायगड़ा, लक्ष्मीपुर, कोरापुट, पटांगी, जयपुर, उमरको, झरिगां, डाबुगां, कोटपाड़, मलकानगिरी, चित्रकोंडा, कालाहांडी, नुआपड़ा, खरियार, लांजीगड़, जूनागड़, धर्मगड़, भवानीपाटना एवं नर्ला विधानसभा सीट शामिल है। वहीं, नवरंगपुर, छत्रपुर, गोपालपुर, बरहमपुर, दिगपहंडी तथा चिकिटी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.