Move to Jagran APP

ओडिशा में 332 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले, 304 हैं करोड़पति

Odisha Assembly polls. ओडिशा में 1121 उम्मीदवारों में से 332 उम्मीदवारों के नाम पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

By Sachin MishraEdited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 04:12 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 04:12 PM (IST)
ओडिशा में 332 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले, 304 हैं करोड़पति
ओडिशा में 332 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले, 304 हैं करोड़पति

भुवनेश्वर, जासं। ओडिशा में 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान से पहले विधानसभा उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, संपत्ति व उनके खिलाफ दर्ज अपराधिक मामले व अन्य विषयों के बारे में विस्तृत तथ्य ओडिशा इलेक्शन वॉच व एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से रविवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।

loksabha election banner

इस रिपोर्ट में राज्य के सभी चरण के विधानसभा उम्मीदवारों के बारे में तथ्य दिया गया है। इस बार विधानसभा की 147 सीट के लिए पुलिस 1137 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसमें से 1121 उम्मीदवारों के हलफनामे के मुताबिक यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1121 उम्मीदवारों में से 332 उम्मीदवारों के नाम पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसमें से 257 के नाम पर दुष्कर्म, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण व महिलाओं के खिलाफ अपराधी जैसे संगीन मामले शामिल हैं। 257 उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवार दोस्ती भी साबित हो चुके हैं, जबकि नौ उम्मीदवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। 63 उम्मीदवारों के नाम पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। 17 उम्मीदवार के नाम पर अपहरण का मामला है, जबकि 49 उम्मीदवार के नाम पर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक कार्य करने का मामला दर्ज है। इनमें से दो के नाम पर तो दुष्कर्म का मामला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजू जनता दल के 146 उम्मीदवार में से 58 उम्मीदवार के नाम पर आपराधिक मामला है, जबकि भाजपा के 145 उम्मीदवार में से 86 के नाम पर अपराधिक मामला दर्ज है। कांग्रेस के 139 उम्मीदवार में से 64 उम्मीदवार के नाम पर आपराधिक मामला दर्ज है। 2014 आम चुनाव की तुलना में इस बार आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार अधिक हैं। 2014 में 23 फीसद उम्मीदवार के नाम पर अपराधिक मामला था, जबकि इस बार 30 फीसद उम्मीदवारों के नाम पर आपराधिक मामला है। 2014 में 1420 उम्मीदवार में से 333 उम्मीदवार के नाम पर आपराधिक मामला था।

304 उम्मीदवार हैं करोड़पति, बीजू जनता दल से सर्वाधिक 97 उम्मीदवार है करोड़पति

2019 आम चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 1121 उम्मीदवारों में से 304 उम्मीदवार यानी 27 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं। 2014 में 1420 उम्मीदवारों में से 244 उम्मीदवार यानी 17 फीसद करोड़पति थे।

बीजू जनता दल के 146 उम्मीदवार में से 97 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के 145 उम्मीदवार में से 75 उम्मीदवार करोड़पति, वहीं कांग्रेस के 139 उम्मीदवार में से 73 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बहुजन समाज पार्टी के 106 उम्मीदवार में से 5 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के 15 में से चार उम्मीदवार करोड़पति हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 298 उम्मीदवार में से 41 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

कांग्रेस के बड़ंबा विधानसभा उम्मीदवार बॉर्बी महांती सबसे धनी उम्मीदवार है। इनके पास कुल 106 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इनके बाद हिंजिली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की कुल संपत्ति 63 करोड़ रुपये है। इस सूची में तीसरे स्थान पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये है।

बीजू जनता दल ने इस बार चुनाव में 117 सीट पर पुरुष उम्मीदवार उतारा है और 19 सीटों पर महिलाओं को मौका दिया है। कांग्रेस ने 139 उम्मीदवारों में से 126 सीट पर पुरुष उम्मीदवार उतारा है और 13 सीटों पर महिलाओं को मौका दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने 143 उम्मीदवारों में से 133 उम्मीदवार पुरुष उतारे हैं, जबकि 12 महिलाओं को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बहुजन समाज पार्टी ने 106 उम्मीदवार में से 96 उम्मीदवार पुरुष तथा 10 महिला उम्मीदवार उतारे हैं। इस बार 1121 उम्मीदवारों में से 112 अर्थात 10 फीसद महिला में उम्मीदवार विधानसभा में प्रतिद्वंद्विता कर रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.