Odisha Corona Update: ओडिशा में कोरोना के 11607 नए मामले और छह लोगों की मौत
Odisha Corona Update ओडिशा में कोरोना के 11 हजार 607 नए मामले सामने आए हैं जबकि छह की कोरोना से मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में 18 साल से कम आयु के 991 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 6728 क्वारंटाइन से हैं।

जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 11 हजार 607 नए मामले सामने आए हैं, जबकि छह की कोरोना से मौत हो गई। नए संक्रमित मरीजों में 18 साल से कम आयु के 991 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 6728 क्वारंटाइन से हैं और अन्य 8479 स्थानीय लोग संक्रमित मिले हैं। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, नए संक्रमित मरीजों में खुर्दा जिले से सर्वाधिक 4347 पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा सुंदरगढ़ जिले से 1219, कटक जिले से 898, स्टेटपुल में 877, संबलपुर जिले से 390, बालेश्वर जिले से 305, जाजपुर जिले से 231, रायगड़ा जिले से 229, बलांगीर जिले से 229, झारसुगुड़ा जिले से 219, नयागड़ जिले से 206, अनुगुल जिले से 185, मयूरभंज जिले से 174 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इसके अलावा बालेश्वर जिले से 145, भद्रक जिले से 153, नवरंगपुर जिले से 149, नुआपड़ा जिले से 166, पुरी जिले से 157, सोनपुर जिले से 114, बौद्ध जिले से 78, देवगड़ जिले से 75, ढेंकानाल जिले से 71, गजपति जिले से 87, गंजाम जिले से 93, जगतसिंहपुर जिले से 134, कंधमाल जिले से 103, कोरापुट जिले से 168, केन्द्रपड़ा जिले से 119, केन्दुझर जिले से 121, मालकानगिरी जिले से एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 67 हजार 94 तक पहुंच गई है। इसमें से 10 लाख 73 हजार 777 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में 84 हजार 770 सक्रिय मामले हैं। छह लोगों को मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या आठ हजार 494 तक पहुंच गई है। राज्य में और छह लोगों की मौत हुई है। अडिट प्रोसेस में छह लोगों की मृत्यु होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है। खुर्दा जिले से सर्वाधिक दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भद्रक जिले से एक, कटक जिले से एक, संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जगत सिंह पुर व झारसुगुड़ा जिले से भी एक-एक संक्रमित मरीज की मौत होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है।
Edited By Sachin Kumar Mishra