Move to Jagran APP

विमान हादसाः जब महिला ने कहा-अपने बैग छोड़ो और कूद जाओ

यात्री कंपार्टमेंट से अपना सामान निकाल कर भागने लगे। लेकिन तभी विमान में एक महिला ने चिल्लाकर कहा, 'अपने बैग छोड़ो और कूद जाओ, कूद जाओ।'

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Thu, 04 Aug 2016 07:43 PM (IST)Updated: Thu, 04 Aug 2016 08:00 PM (IST)
विमान हादसाः जब महिला ने कहा-अपने बैग छोड़ो और कूद जाओ

दुबई, रायटर। एमीरेट्स बोइंग 777 में विगत बुधवार को हुए हादसे का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें विमान के अंदर हादसे के समय की अफरा-तफरी नजर आती है। विमान के कॉकपिट के बल जमीन पर गिरने के बाद चंद सेकेंड में भूचाल सा आ गया।

loksabha election banner

यात्री कंपार्टमेंट से अपना सामान निकाल कर भागने लगे। लेकिन तभी विमान में एक महिला ने चिल्लाकर कहा, 'अपने बैग छोड़ो और कूद जाओ, कूद जाओ।' महिला के ऐसा कहने के कुछ ही सेकेंड बाद दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े इस विमान में आग लग गई। केरल के तिरुअनंतपुरम से रवाना हुए इस विमान में अधिकांश भारतीय यात्री थे। विमान से गिरते-पड़ते उतरने में यात्रियों को महज कुछ सेकेंड लगे और उसी के साथ विमान में धमाका हुआ और वह धू-धूकर जलने लगा। इससे पहले, विमान के क्रैश करते ही केबिन की छत से ऑक्सीजन मास्क नीचे गिरने लगे।

पढ़ेंः एमिरेट्स फ्लाइट हादसे के बाद चेन्नई-दुबई रूट पर कई उड़ानें रद

हालांकि यह दृश्य वीडियो में काफी धुंधला है क्योंकि विमान के अंदर रोशनी बहुत ही कम थी। जिस यात्री ने वीडियो बनाया उसने आखिर तक अपना कैमरा ऑन रखा। वह इमरजेंसी गेट से सरकते हुए नीचे पहुंच गया। उसके वहां से गुजरते हुए विमान के एक डैने के बगल से गुजरते हुए इंजन में लगी आग को साफ देखा जा सकता है। उसे गद्देनुमा रास्ते से नीचे आने पर यात्री अपने रिश्तेदारों को तलाशने के लिए चीखने लगे। साथ ही एक-दूसरे की मदद करते हुए वह दुर्घटनास्थल से दूर आ गए।

पढ़ेंः250 फीट की ऊंचाई पर टकराने से बचे दो विमान, 6 लोग घायल

दुबई में उड़ाने दूसरे दिन भी प्रभावित

नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी न होने के चलते लगातार दूसरे दिन भी उड़ानें प्रभावित रहीं। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्वीट कर बताया कि इंडिगो और स्पाइस जेट ने दुबई जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद कर दीं।

इसमें चेन्नई-दुबई रूट की सभी रद फ्लाइटें शामिल हैं। जबकि एयरइंडिया और जेट एयरवेज ने अपनी उड़ानों को दुबई के आसपास के हवाई अड्डों पर डाइवर्ट कर दिया। ज्यादातर उड़ानें अबूधाबी और शारजाह की ओर रुख कर गईं।

पढ़ेंः दुबई एयरपोर्ट पर विमान में धमाके से आग, 300 यात्री बाल-बाल बचे, हेल्पलाइन नंबर जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.