Move to Jagran APP

देश की आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष व बलिदान की देन: तेजप्रकाश

सिघाना रोड स्थित जजपा के जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर जिला प्रधान एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 06:26 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 06:26 PM (IST)
देश की आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष व बलिदान की देन: तेजप्रकाश
देश की आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष व बलिदान की देन: तेजप्रकाश

जागरण संवाददाता, नारनौल: सिघाना रोड स्थित जजपा के जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर जिला प्रधान एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया।

loksabha election banner

जिला प्रधान ने कहा कि देश की आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के कड़े संघर्ष, त्याग, बलिदान एवं तपस्या का फल है। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव कंवर सिंह कलवाड़ी, महिला जिलाध्यक्ष सुलोचना ढिल्लो, हलका प्रधान सुरेंद्र पटीकरा, संजीव तंवर, बेदू राता, सुरेश शास्त्री, रामकुमार मकसूसपुरिया, रघुबीर सैनी, वीरेंद्र घाटासेर, प्रमोद ताखर, विजय छिलरो, सुरेंद्र ढिल्लो, सुनीता यादव, बिशन ठेकेदार, गुरदीप सिंह, सूरज ढिल्लो, हरजिद्र, बलवान ग्रेवाल, कर्ण सिंह छिलरो, शफी मोहम्मद, धर्मवीर प्रधान, हरचंद मास्टर, जितेंद्र तोबडिय़ा, नवीन राव, दीपक यादव, नरेश यादव एवं दयानंद आदि मौजूद थे।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण

संवाद सूत्र, कनीना: कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की कुर्बानियों की बदौलत 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था, जिसकी वजह से आजाद भारत में सुख-चैन से जीवन बसर कर रहे हैं। हम सब का नैतिक कर्तव्य एवं सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश की आजादी को एकता, अखंडता एवं आपसी भाईचारे के साथ बरकरार रखना है। राजकीय महाविद्यालय कनीना में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार ने कई जनहितैषी योजनाओं को लागू करके एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया है। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी रणवीर सिंह, तहसीलदार नवजीत कौर, नगर पालिका के चेयरमैन सतीश जैलदार, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजेंद्र लोढ़ा, अनिल कुमार सचिव नगर पालिका, शिवकुमार अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं अनेकों गणमान्यजन उपस्थित थे।

अनुशासन में रहकर समय का सदुपयोग करें छात्र: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास में स्वतंत्रता कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र सिंह यादव ने अध्यक्षता की, जबकि मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह यादव निमोठ रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में भाग सिंह चेयरमैन तथा कंवर सिंह प्रधान रहे। धर्मेंद्र यादव ने विद्यार्थियों से अनुशासन में रहकर समय का सदुपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ने अपने निजी कोष से विद्यालय के लिए 21 हजार रुपये तथा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में जिला स्तर पर टापर छात्रा प्रिया को 51 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की। प्राचार्य यादवेंद्र सिंह , रामरतन, मुरारीलाल, सुरेंद्र सिंह, नवीन गुप्ता, मंजू रानी, दयानंद, जगबीर सिंह, रामनरेश, सत्येंद्र, प्रकाश व विनोद शर्मा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाथेड़ा में स्वतंत्र दिवस समारोह पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। उधर कनीना खास स्टेशन पर केएल शर्मा स्टेशन अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भी सिटी एसएचओ मूलचंद, रेलवे स्टाफ कनीनाखास व कनीना के समाजसेवी लोगो के साथ रेलवे परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.