Move to Jagran APP

तिरंगामय हुआ घर-घर, क्या गांव और क्या शहर

मौका भी था और राष्ट्र का आह्वान भी था सो क्या गांव और क्या शहर आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर घर-घर तिरंगामय हो गया था। स्वाधीनता दिवस के मौके पर सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 05:47 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 05:47 PM (IST)
तिरंगामय हुआ घर-घर, क्या गांव और क्या शहर
तिरंगामय हुआ घर-घर, क्या गांव और क्या शहर

जाटी, सुपौल। मौका भी था और राष्ट्र का आह्वान भी था, सो क्या गांव और क्या शहर आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर घर-घर तिरंगामय हो गया था। स्वाधीनता दिवस के मौके पर सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मौके पर बीडीओ ज्योति गामी, सीओ प्रिस राज, पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आशुतोष कुमार, समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिटु, प्रखंड के कर्मी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्रों में भी आन, बान और शान से तिरंगा लहराया। सैनिक स्कूल सुरतिपट्टी में स्कूल के निदेशक आरके यादव सहित सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।

loksabha election banner

राघोपुर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मु. फिदा हुसैन, नगर पंचायत कार्यालय में बीडीओ ओम प्रकाश कुमार, व्यापार मंडल में हरि प्रसाद दास, थाना में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी, तहसील कार्यालय में सीओ प्रीति कुमारी, मध्य विद्यालय राघोपुर में सिकंदर प्रसाद यादव, केएन इंटर कालेज में प्राचार्य प्रभात कुमार चौधरी, डिग्री कालेज में राम बहादुर मंडल, डा. राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल में रोशन रसिक, व्यापार संघ में ललित कुमार जायसवाल, रेफरल अस्पताल में डा. दीप नारायण राम, लखीच़द साहू उच्च विद्यालय में सुनील नायक, यदुनाथ मध्य विद्यालय में उमेश मंडल, कन्या मध्य विद्यालय में ललितेश्वर रजक, पेंशनर समाज में राम लखन मंडल, जदयू कार्यालय में डा. कमल प्रसाद यादव, कांग्रेस कार्यालय में जमील अनवर टुना, भाजपा कार्यालय में उमेश गुप्ता सहित विभिन्न पंचायतों में मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अभाविप नगर इकाई सिमराही द्वारा परिषद कार्यालय परिसर में नगर मंत्री लवली कुमारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

सदर प्रखंड अंतर्गत मां वनदेवी दुर्गास्थान में हरदी पुलिस कैंप परिसर में प्रभारी रमेश यादव ने तिरंगे को सलामी दी। लौकहा पंचायत भवन परिसर में मुखिया सबरी देवी, लौकहा पीएचसी में प्रभारी डा. विजय कुमार, अमहा पंचायत में मुखिया रामनाथ यादव, हरदी पूरब चौघारा पंचायत में मुखिया दीपिका सरकार, हरदी पश्चिम पंचायत में मुखिया विनय कुमार ने तिरंगे को सलामी दी।

प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख डेजी कुमारी, थाना में थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डा. हरेंद्र साहु ने ध्वजारोहण किया। राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालयों सहित ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी में मुखिया व सरपंच ने भी ध्वजारोहण किया। इस मौके पर हर जगह लोगों की भीड़ तिरंगे को सलामी देती नजर आई।

सरायगढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रमुख विजय कुमार यादव, भपटियाही थाना में थानाध्यक्ष राघव शरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. रामनिवास प्रसाद, बीएन कालेज भपटियाही में प्राचार्य सूर्यनारायण मेहता, जदयू कार्यालय में सुरेश प्रसाद सिंह, भाजपा कार्यालय में मुकेश कुमार मेहता, प्रखंड व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद यादव, महिला कांग्रेस कार्यालय में सावित्री देवी, राजद कार्यालय में अध्यक्ष रामनंदन यादव, कोसी मजदूर यूनियन जिला कार्यालय में अध्यक्ष राजकुमार रोशन, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में महेश पांडे, लोजपा कार्यालय में महादेव पासवान, प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, बीआरसी कार्यालय में बीईओ आरती कुमारी, पंचायत भवन भपटियाही में मुखिया विजय कुमार यादव, छिटही हनुमाननगर पंचायत में मुखिया बीबी शहनाज, लौकहा में मुखिया महारानी देवी, शाहपुर में मुखिया सतीश कुमार, झिल्ला डुमरी में मुखिया फुल कुमारी देवी, पिपरा खुर्द में मुखिया राजेंद्र साह, सरायगढ़ में मुखिया परमिला देवी, बनैनियां में मुखिया श्याम कुमार यादव, मुरली में मुखिया बिजेंद्र प्रसाद यादव, चांदपीपर में मुखिया गणेश राम, लालगंज में मुखिया प्रभा यादव ने ध्वजारोहण किया। सभी उच्च विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, जन वितरण दुकान, पैक्स भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, निजी विद्यालयों, ग्राम कचहरी, सभी वार्ड में वार्ड सदस्यों और पंच सदस्यों ने ध्वजारोहण किया।

करजाईन पंचायत भवन में मुखिया ललिता देवी, करजाईन एसबीआइ शाखा में क्षेत्र अधिकारी शशि शेखर सिंह, हरिराहा पंचायत सरकार भवन में मुखिया खुशबू कुमारी, बौराहा पंचायत भवन में मुखिया अनिता देवी, रतनपुर पंचायत भवन में मुखिया संतोष कुमार मेहता, भगवानपुर पंचायत सरकार भवन में मुखिया देवेंद्र दास, करजाईन पैक्स में अध्यक्ष विदेश्वर मरीक, रतनपुर पैक्स में अध्यक्ष जागेश्वर मेहता, मोतीपुर पैक्स में अध्यक्ष राजकुमार सिंह, श्रीकृष्ण एकेडमी करजाईन में निदेशक उपेंद्र सहनोगिया, बुजुर्ग संसाधन केंद्र संस्कृत निर्मली में अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, भाजपा करजाईन पंचायत अध्यक्ष के आवास पर मंडल अध्यक्ष रमेश मंडल, एनसीटीसी करजाईन बाजार में निदेशक प्रदीप कुमार मेहता, शिशु निकेतन फकीरना में प्राचार्य पंकज झा ने राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी दी।

पिपरा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख कंचन कुमारी, थाना में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी, डीएस इंग्लिश स्कूल में डायरेक्टर एम वली, सत्यदेव उच्च विद्यालय पिपरा में प्रधानाध्यापक अशोक भगत, स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. एस चंद्रा, एचपी गैस एजेंसी पिपरा में शंकर चौधरी ने ध्वजारोहण किया। डीएस इंग्लिश स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों का मनमोहक नृत्य ने दर्शकों को आकर्षित किया।

निर्मली अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, विधिज्ञ संघ परिसर में वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र महासेठ, अनुमंडल अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार दिवाकर, हरिप्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली परिसर में प्राचार्य प्रो. उमाकांत चौधरी, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख वाशिद अहमद, अवर निबंधन कार्यालय परिसर में अवर निबंधन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सीडीपीओ कुमारी पुष्पा, ई किसान भवन परिसर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र साहू, नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत, निर्मली थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में सचिव डा. राम प्रसाद यादव, पश्चिमी कोसी तटबंध प्रमंडल कार्यालय परिसर में कार्यपालक अभियंता विवेक गौरव, बजाज धर्मशाला परिसर में अधिवक्ता सूर्यनारायण कामत, प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में पुलिस निरीक्षक केके माझी, चेंबर आफ कामर्स परिसर में संरक्षक विष्णु पंसारी, व्यापार संघ परिसर में अध्यक्ष हिमांशु शेखर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए तिरंगे को सलामी दी।

कटैया माहे पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में मुखिया रेखा कुमारी, निर्मली पंचायत के मनरेगा भवन में मुखिया हरिनंदन मंडल, रतौली पंचायत भवन में मुखिया आयुष्मती रुबी सिंह, थुमहा पंचायत भवन में मुखिया दिनेश प्रसाद चौधरी, देलही पब्लिक स्कूल सुनील चौक कटैया माहे में सुनील कुमार मंडल, कचरा भवन कटैया रही में कृष्णदेव मंडल, तुलापट्टी पंचायत भवन में मुखिया बिष्णुदेव मंडल, रामनगर पंचायत भवन में मुखिया ललिता देवी ने ध्वजारोहण किया।

मरौना प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी, मरौना थाना में थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, नदी थाना में राजीव कुमार, बेलही महादलित टोला में झमेली सदा, गनोरा पंचायत में मुखिया जितेंद्र कुमार, सरोजाबेला में मुखिया अशोक कुमार यादव, हररी में कविता कुमारी, लालमानिय में अनिल आनंद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुगराहा में विद्यालय प्रधान विनोद कुमार पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटैया में विद्यालय प्रधान राज कुमार मंडल, मध्य विद्यालय मनोहरपट्टी में विद्यालय प्रधान राजेंद्र प्रसाद मंडल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़री में अखिलेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय सिसौनी छिट में मु. अख्तर अली, पंचायत के क्षेत्र संख्या 04 से पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी, कनीय अभियंता टीए एवं पंचायती राज विभाग पप्पू कुमार ने ध्वजारोहण किया।

जदिया थाना क्षेत्र में हर्षोल्लासपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मौके पर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के द्वारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई। पंचायत भवनों में क्षेत्र के सभी मुखिया समेत सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई।

त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम एसजेड हसन ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर विधायक वीणा भारती, एसडीपीओ गणपति ठाकुर, एएसडीएम प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे। एसडीएम ने कहा कि वीरों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। एसडीएम एसजेड हसन ने आवासीय परिसर, एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने आवासीय परिसर, प्रमुख काजल कुमारी ने प्रखंड कार्यालय, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, अनूपलाल यादव महाविद्यालय में प्राचार्य डा. जयदेव प्रसाद यादव, एनएसएस कार्यालय में प्राचार्य डा. जयदेव प्रसाद यादव, हिन्द सरस्वती पुस्तकालय में मनोज रोशन, मारवाड़ी युवा मंच में मनीष अग्रवाल, विज्ञान महाविद्यालय में प्रो. सुबोध यादव, ग‌र्ल्स हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पूनम यादव, आरकेबीए हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार, उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक मंसूर आलम, बीआरसी में बीईओ पूनम सिन्हा, प्रेस क्लब में पत्रकार मंजित मलहोत्रा, अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डा. सुमन कुमारी, लोकस इंस्टिट्यूट आफ़ मैथमेटिक्स क्लास में खुर्शीद आलम ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख आशिया देवी ने ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी। इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपतगंज, साक्षरता कार्यालय, प्रेस क्लब, मनरेगा कार्यालय में प्रखंड प्रमुख, प्रा. स्वास्थ्य केंद्र छातापुर, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, जीविका कार्यालय, बैंक आफ इंडिया शाखा, राजस्व कचहरी में सीओ उपेंद्र कुमार, बीआरसी कार्यालय में बीईओ रामनारायण मेहता, डाकघर, पंचायत भवन में मुखिया बीबी साजदा खातून तथा वार्ड 17 स्थित महादलित बस्ती में तिरंगा फहरा कर सलामी दी। इसके अलावा राजनैतिक दलों के कार्यालय में अध्यक्ष, बलुआ थाना में थानाध्यक्ष, भीमपुर थाना में थानाध्यक्ष, राजेश्वरी ओपी में बैजू कुमार ने और सभी जनवितरण दुकानों पर ध्वजारोहण किया गया।

वीरपुर राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में अनुमंडल मुख्यालय का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। यहां अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य समारोह के उपरांत पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर केबी सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष डीएन मंडल, नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल, अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ, कौशिकी भवन में मुख्य अभियंता मनोज रमण, एसएसबी मुख्यालय में कार्यवाहक सेनानायक सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में उनके प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.