युवक से 50 हजार रुपये की ठगी
कुशीनगर : पटहेरवा क्षेत्र के बिहार बुजुर्ग निवासी युवक से साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित विशाल कुमार के अनुसार मोबाइल पर दोपहर में अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि गलती से वह उनके नंबर पर 50 हजार रुपये फोन-पे कर दिया है। विशाल ने रुपये न आने की बात बतायी, तो उसने कहा कि कभी-कभी नेटवर्क की समस्या के चलते मैसेज नहीं मिलता है। अगर पैसे नहीं वापस करेंगे तो कानूनी कार्रवाई के लिए हम विवश होंगे। परेशान होकर विशाल ने बताए नंबर पर 50 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद आए मैसेज को देख वह हैरान रह गए। उसके खाते में कोई रकम क्रेडिट नहीं हुई थी। थाने पहुंच तहरीर दी। एसएचओ एके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
नकदी व जेवर ले उड़े चोर
नेबुआ-नौरंगिया के डिबनी गांव में शनिवार रात चोरी हुई। गांव के जय गोविंद कुशवाहा के स्वजन रात में घर का दरवाजा बंद कर सोने चले गए। सुबह जब नींद खुली तो घर में सामान बिखरा था। छानबीन में खिड़की का फाटक खुला था, बाक्स के ताले टूटे थे। बाक्स में से नकदी, जेवर तथा कपड़े गायब थे। घर के पुरुष सदस्य रोजगार के सिलसिले में बाहर हैं, घर में सिर्फ महिलाएं हैं। प्रभारी एसओ कैलाश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है पता करा रहा हूं।
Edited By Jagran