गुरु पूर्णिमा को ताराचंडीधाम में श्रावणी मेला का होगा उद्घाटन
श्रावणी मेला समेत अन्य मुद्दों को ले ताराचंडी धाम परिसर में रविवार को मंदिर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए महामंत्री महेंद्र प्रसाद साहू ने गत बैठक की संपुष्टि कर धाम परिसर में पेयजल संकट को गंभीर विषय बताते हुए भविष्य में इसके समाधान की दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया।

सासाराम (रोहतास) । श्रावणी मेला समेत अन्य मुद्दों को ले ताराचंडी धाम परिसर में रविवार को मंदिर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए महामंत्री महेंद्र प्रसाद साहू ने गत बैठक की संपुष्टि कर धाम परिसर में पेयजल संकट को गंभीर विषय बताते हुए भविष्य में इसके समाधान की दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया। कमेटी के संरक्षक पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने पेयजल संकट के समाधान का आश्वासन दिया। धाम परिसर स्थित पार्किंग में वाहनों से मनमाना राशि वसूली मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए संचालक को कमेटी द्वारा निर्धारित शुल्क वसूलने के संबंध में कहा। पार्किंग संचालक ने अधिक शुल्क वसूली की शिकायत के संबंध में अपनी दलील रखी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 13 जुलाई को श्रावणी मेले का उद्घाटन करने व 12 अगस्त तक मेले के सफल संचालन को ले सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
धाम परिसर की शौचालय व्यवस्था को दुरूस्त करने के अलावा भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने संबंधित सुझाव कमेटी के सदस्यों ने रखा। अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह उर्फ डिपू सिंह ने की। बैठक में संरक्षक सह नगर पूजा समिति के अध्यक्ष मानिक सिंह, अधिवक्ता रविद्र सिंह, जगदीश कुशवाहा, उपाध्यक्ष उमरेंद्र कुमार सुमन, छट्ठू पाल, रतन पेंटर, अनिल सिंह कुशवाहा, पप्पू कुमार सोनी, रोबिन केसरी, भोला मेहता, कमलेश महतो समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
महादेव खोह मंदिर परिसर में तामसी भोजन रहेगा प्रतिबंध
नौहट्टा (रोहतास) । प्रखंड क्षेत्र के महादेव खोह में श्रावणी मेला आयोजित करने के लिए दुकानदारों व समाजसेवियों के साथ संचालक राधासूत सिंहा की उपस्थिति में रविवार को बैठक हुई। कोरोना काल के चलते दो वर्ष से मेला आयोजित नहीं किया गया था, जिसके कारण काफी भीड़ होने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में लहसुन प्याज समेत तामसी भोजन पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर परिसर से एक किमी की दूरी पर मेला आयोजित करने समेत सभी दुकानों मे दस बजे रात तक जेनरेटर द्वारा बिजली उपलब्ध करने सहित कई बिदुओ पर विचार-विमर्श किया गया। मेला परिसर में शराब पकडे जानेपर पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में विनोद कुमार को दुकानदार संघ का अध्यक्ष चुना गया। मौके पर पर उपमुखिया गुलबहार खान, बलराम पासवान, मुनीलाल गुप्ता, चितरंजन कुमार, गिरधारी चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे।
Edited By Jagran