Move to Jagran APP

PSEB 10th result 2022: पंजाब बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, पहले पांच स्थानों पर लड़कियां, यहां देखें रिजल्ट

PSEB 10th result 2022 पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) का 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। दसवीं का परीक्षा परिणाम पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर देखा जा सकता है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 12:23 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 01:09 PM (IST)
PSEB 10th result 2022: पंजाब बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, पहले पांच स्थानों पर लड़कियां, यहां देखें रिजल्ट
PSEB 10th result 2022: पंजाब बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम आज।

जेएनएन, चंडीगढ़।  PSEB Class 10th result 2022: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम 97.94 फीसदी रहा। पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। सरकारी हाई स्कूल साकीवाला फिरोजपुर की नैंसी रानी ने पहला, संगरूर की दिलप्रीत कौर ने दूसरा व संगरूर की ही कोमल प्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

prime article banner

परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेबसाइट pseb.ac.in पर देखा जा सकता है। हालांकि अत्यधिक लोड होने के कारण अभी वेबसाइट खुलने में दिक्कतें आ रही हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 323361 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 316699 स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं।

पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स

  1. नैन्सी रानी सरकारी हाई स्कूल, सैटी वाला (फिरोजपुर) 99.08%
  2. दिलप्रीत कौर गुरु तेग बहादुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कांजला (संगरूर) 99.08%
  3. कोमलप्रीत कौर भूतल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूतल कलां (संगरूर) 98.77%
  4. आंचल जिंदल बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमालपुर कालोनी, फोकल प्वाइंट (लुधियाना) 98.77%
  5. सिमरनजीत कौर श्री आत्मा वल्लभ जैन विद्यापीठ, जीरा (फिरोजपुर) 98.77% 642/650
  6. हरमनदीप सिंह बाबा शाम सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतेवाला (फिरोजपुर) 98.77%
  7. सहजप्रीत कौर मून लाइट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हेडोनबेट (लुधियाना) 98.77%
  8. भूमिका एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अपरा (जालंधर) 98.77% 642/650
  9. इकनूर कौर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, वारसोला (गुरदासपुर) 98.77%
  10. सरगुनप्रीत कौर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढाडा फतेह सिंह, (होशियारपुर) 98.77%

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं। 
  • पीएसईबी 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जानकारी रोल नंबर, जन्म तिथि आदि भरें।
  • इसके बाद PSEB 10वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • पीएसईबी 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

एसएमएस पर भी रिजल्ट

इसके अलावा आप एसएमएस के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम पता कर सकते हैं। अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स में जाएं। यहां एसएमएस टाइप करें। एसएमएस में  PB10 <रोल नंबर> लिखें। इसके बाद इसे 5676750 पर सेंड कर दें। PSEB 10वीं का रिजल्ट 2022 इसी नंबर पर भेज देगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.