Move to Jagran APP

35 Crore Plantation Drive In UP : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ तथा सीएम योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में किया पौधरोपण

35 Crore Plantation Drive In UP उत्तर प्रदेश सरकार आज से 35 करोड़ पौधारोपण अभियान का शुभारंभ कर रही है। इसके तहत पहले दिन 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल लखनऊ में तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में पौधारोपण करेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 10:16 AM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 06:11 PM (IST)
35 Crore Plantation Drive In UP : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ तथा सीएम योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में किया पौधरोपण
35 Crore Plantation Drive In UP : पर्यावरण संरक्षण के प्रति बेहद गंभीर योगी आदित्यनाथ सरकार

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की हरियाली में बढ़ोतरी करने के प्रयास में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मानसून सत्र में 35 करोड़ पौध लगाने का अभियान मंगलवार से प्रारंभ किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ की कुकरैल वन रेंज में तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में पौधा रोंपा। इनके साथ 50 जिलों में मंत्रियों तथा 25 जिलों में सांसदों ने पौधा रोपकर इस अभियान की शुरूआत की। मंगलवार को 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसे शाम तक पूरा कर लिया गया। 

loksabha election banner

सरकार ने पौधारोपण के लिए सभी 75 जिलों को मंत्रियों व सांसदों को आवंटित कर दिया है। पौधारोपण अभियान की निगरानी के लिए 50 जिलों में मंत्री व 25 जिलों में सांसद लगाए गए हैं। सभी 75 जिलों में अफसरों को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है। 35 करोड़ पौधारोपण जन आंदोलन के तहत मंगलवार को 25 करोड़ पौधारोपण के बाद छह व सात जुलाई को ढाई-ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके बाद 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर अमृत वनों की स्थापना की जाएगी।

इस दिन पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। अभियान के दौरान नगर वन, खाद्य वन, शक्ति वन, बाल एवं युवा वन, गंगा वन, स्मृति वाटिका, नक्षत्र वाटिका एवं पंचवटी वाटिका की भी स्थापना की जाएगी। इस बार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चिह्नित 29 प्रजाति के 943 विरासत वृक्षों को केंद्र में रखकर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। धारोपण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के साथ पीपल, पाकड़ नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे औषधीय पौधों को भी वरीयता दी जा रही है।

वन विभाग मुख्यालय में पौधारोपण अभियान की आनलाइन निगरानी की जाएगी। कमांड सेंटर इसके लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। जैसे-जैसे पौधे रोपे जाएंगे उनकी प्रगति आनलाइन इस ल‍िंंक https://pmsupfd.in/plantingprogress.html पर देखी जा सकेगी। 35 करोड़ पौधारोपण अभियान की मिशन निदेशक ईवा शर्मा ने बताया कि मंगलवार के अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। शाम पांच बजे से पहले 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 50 जिलों में सरकार के मंत्री व 25 जिलों में सांसद लगाए गए हैं। यह सभी अपने-अपने आवंटित जिलों में पौधारोपण करेंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.