केंद्र की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाएगी माकपा
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जिला कमेटी की बैठक में केंद्र सरकार की जन और किसान विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी आठ अगस्त को महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जिला कमेटी की बैठक में केंद्र सरकार की जन और किसान विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी आठ अगस्त को महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में माकपा के जिला प्रभारी गंगाधर नौटियाल ने कहा कि आज देश में आजादी के आंदोलन के जैसे हालात बने हुए हैं। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से पहले मजदूर, किसानों पर हमला किया गया और अब अग्निपथ योजना के नाम पर नौजवानों के रोजगार पर हमला किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने देश को कारपोरेट घरानों के पास गुलाम बनाने की पूरी साजिश रच दी है, जिससे अब देश का मजदूर, किसान और आम जन अच्छी तरह समझ गया है। पार्टी ने निर्णय लिया कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देशभर में सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पार्टी जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि आठ अगस्त को महंगाई के विरुद्ध जिला मुख्यालय में मजदूर, किसानों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। जबकि 14 अगस्त को साम्राज्यवादी नीतियों के खिलाफ रात्रि जागरण किया जाएगा। इससे पूर्व एक अगस्त से 15 अगस्त तक जिले के फाटा, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, बसुकेदार, अगस्त्यमुनि, चोपता आदि स्थानों में केंद्र की मोदी सरकार की साम्रराज्यवादी नीतियों की पोल पट्टी खोलकर जनता के सम्मुख रखी जाएगी। बैठक में दौलत सिंह रावत, अषाढ़ सिंह धिरवाण, नरेंद्र रावत, भावना रावत, धीरज लाल, मदन सिंह रावत आदि मौजूद थे।
Edited By Jagran