प्रखंड के पैक्सों में चलेगा सदस्यता अभियान
पैक्सों में चलेगा सदस्यता अभियान

प्रखंड के पैक्सों में चलेगा सदस्यता अभियान
संस, बेंगाबाद (गिरिडीह) : जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कमलेश झा ने प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्सों में सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। इसके लिए पैक्स प्रबंधकों को निर्देश देते हुए स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों से प्रचार-प्रसार में सहयोग करने की अपील की। बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत चार जुलाई को लुप्पी से की जाएगी। छह जुलाई को जरूवाडीह और ताराजोरी, नौ को चक्रदाहा व मधवाडीह, 11 को सोनबाद व मोतीलेदा, 12 को महुआर व भंडारीडीह, 13 को बेंगाबाद व छोटकी खरगडीहा, 14 को चितमाडीह व बड़कीटांड़, 16 को गेनरो व चपुआडीह, 18 को बदवारा व झलकडीहा, 19 को भंवरडीह व ताराटांड़ जबकि 23 जुलाई को तेलोनारी और कर्णपुरा में अभियान चलाया जाएगा।
Edited By Jagran