Move to Jagran APP

हलके की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें अधिकारी, पानी की बर्बादी रोकना जरूरी: सांसद धर्मबीर

पानी को बचाने में आमजन की भागेदारी होनी जरूरी है। सभी नागरिकों को समान रूप से पीने व सिचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके इसके लिए जल संरक्षण किया जाना आवश्यक है। प्रशासन अपने स्तर पर जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए। लघु सचिवालय सभागार में दादरी नई अनाजमंडी में आठ जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रस्तावित जनसभा तथा दादरी हलके की आम जनसमस्याओं का निराकरण करने के लिए शनिवार को आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने यह बात कही। सांसद के साथ विधायक सोमबीर सांगवान भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार नगरपरिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी भी मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि इन दिनों उनका विधायक सोमबीर सांगवान के साथ आठ तारीख की रैली के लिए दादरी के गांवों में जनसंपर्क अभियान चल रहा है। इस दौरान अनेक समस्याएं उनके व विधायक के समक्ष आई हैं जिनका शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 11:35 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 11:35 PM (IST)
हलके की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें अधिकारी, पानी की बर्बादी रोकना जरूरी: सांसद धर्मबीर
हलके की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें अधिकारी, पानी की बर्बादी रोकना जरूरी: सांसद धर्मबीर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पानी को बचाने में आमजन की भागेदारी होनी जरूरी है। सभी नागरिकों को समान रूप से पीने व सिचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके, इसके लिए जल संरक्षण किया जाना आवश्यक है। प्रशासन अपने स्तर पर जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए। लघु सचिवालय सभागार में दादरी नई अनाजमंडी में आठ जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रस्तावित जनसभा तथा दादरी हलके की आम जनसमस्याओं का निराकरण करने के लिए शनिवार को आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने यह बात कही। सांसद के साथ विधायक सोमबीर सांगवान, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार, नगरपरिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी भी मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि इन दिनों उनका विधायक सोमबीर सांगवान के साथ आठ तारीख की रैली के लिए दादरी के गांवों में जनसंपर्क अभियान चल रहा है। इस दौरान अनेक समस्याएं उनके व विधायक के समक्ष आई हैं, जिनका शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि गांव भागवी, सरूपगढ़, सांतौर इत्यादि में जलभराव को रोकने के लिए इस पानी को बधवाना डिस्ट्रीब्यूटरी में डाला जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में पानी भरने की शिकायतें सामने आ रही हैं। सिचाई विभाग पानी को निकालना शुरू कर दे। उन्होंने कहा कि बिजली वितरण निगम पानी निकासी के कार्य में सहयोग करते हुए तत्काल बिजली कनेक्शन दे , जिससे कि जनस्वास्थ्य व सिचाई विभाग को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि गांव लोहरवाड़ा, भागेश्वरी, समसपुर इत्यादि नहर से दूर लगने वाले कृषि क्षेत्र को सिचाई का पानी मुहैया करवाने के लिए विभाग नए मोगे मंजूर करवाए। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अटेला खुर्द, अटेला, मानकावास, साहूवास, घसोला आदि में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जनस्वास्थ्य विभाग सेम की समस्या से ग्रस्त जलघरों का पुनर्निर्माण करवाने के प्रोजेक्ट तैयार करे। जिन गांवों में नलकूप आधारित पेयजल पाइपलाइन हैं, वहां कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए, जिससे लोगों को समय पर पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि गांवों में पानी के जो नाजायज कनेक्शन हैं, उनको हटाने की कार्रवाई की जाए। सभी नागरिक गलियों, नालियों या अपने घरों में पानी को बेकार ना बहने दें और इसका संरक्षण करें। सांसद धर्मबीर सिंह ने बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए सोलर एनर्जी से संचालित नलकूप लगवाने के प्रोजेक्ट पर विचार किया जाए। इसमें किसान को नलकूप का कनेक्शन भी जल्दी मिलेगा और बिजली की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि 132 व 33 केवी के पावर हाऊस की नई डिमांड, नए फीडरों का सृजन तथा उनमें लगने वाले उपकरणों की मांग उनको दे दी जाए, जिनकी मुख्यमंत्री से स्वीकृति दिलवाई जा सके। समय पर करें शिकायतों का निपटारा: सोमबीर

loksabha election banner

दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने बैठक में अधिकारियों को जनशिकायतों का निपटारा समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी शिकायत को अधिक समय तक लंबित न रखे। जिन गांवों में जगमग योजना का काम पूरा हो चुका है, उनमें 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाए। मानसून के दौरान सिचाई विभाग, जनस्वास्थ्य, नगरपरिषद, पंचायती राज तथा बिजली वितरण निगम के अधिकारी बाढ़ नियंत्रण के लिए सक्रिय रहें। माडल स्कूल के लिए मिलेगा अलग से बिजली कनेक्शन

उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि किसान माडल स्कूल में राजकीय महाविद्यालय की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। बिजली वितरण निगम के अधिकारी इस कालेज को अलग से कनेक्शन जारी कर वहां बिजली आपूर्ति दी जानी सुनिश्चित करे। इसी प्रकार नगरपरिषद के फायर स्टेशन को बिजली का कनेक्शन दिया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में नालों की गाद को डंपिग स्टेशन पर डलवाया जाए और एक बार फिर से इन नालों की सफाई करवाई जाए। चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने काठमंडी की सड़क का पुनर्निर्माण करवाने और यहां के ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान करवाने को कहा। ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर सुधीर चांदवास, इंद्र सिंह फौगाट, ऋषिपाल, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, जिला परिषद के सीईओ कुशल कटारिया, डीएसपी जोगेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विरेंद्र हुड्डा, सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र सांगवान, गौरव लांबा, शिक्षा अधिकारी कुलदीप फौगाट, कार्यकारी अभियंता सचिन यादव, सुशासन सहयोगी दिनेश, डा. तुलसीराम, नितिन खंडेलवाल, सीआईडी निरीक्षक जलधीर फौगाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.