Move to Jagran APP

Delhi Traffic Advisory: बारिश के चलते कई जगह जलभराव, दिल्ली-NCR के इन रास्तों से बचें

Delhi Traffic Advisory यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के दौरान यातायात पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है। ट्रैफिक लाइट खराब होने पर उसे मैनुअल तरीके से संचालित किया जा रहा है।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 20 Aug 2020 09:59 AM (IST)Updated: Thu, 20 Aug 2020 11:24 AM (IST)
Delhi Traffic Advisory: बारिश के चलते कई जगह जलभराव, दिल्ली-NCR के इन रास्तों से बचें
Delhi Traffic Advisory: बारिश के चलते कई जगह जलभराव, दिल्ली-NCR के इन रास्तों से बचें

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है। स्थिति यह बन गई है कि जलभराव के चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलने के लिए मजबूर हैं। इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर वाहन चालकों को सुझाव भी दिए हैं। दरअसल, बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे वहां भारी जाम लग गया। वहीं, कई सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से भी वाहनों का मार्ग आवागमन अवरुद्ध।

loksabha election banner

यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के दौरान यातायात पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है। ट्रैफिक लाइट खराब होने पर उसे मैनुअल तरीके से संचालित किया जा रहा है।

बारिश के कारण रिंग रोड से लेकर भैरों रोड, मथुरा रोड, भगवानदास रोड, मंडी हाउस, आइटीओ तिलक मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, विकास मार्ग, पुराना किला रोड, सिकंदरा रोड सहित आस-पास के तमाम इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है। 

न रास्तों से करें परहेज

  • जीटी रोड, आजादपुर GT Road at Azadpur Subzi Mandi out gate (both carriageway)
  •  सराय पीपल थाला (Sarai Pipal Thala (both carriageway)
  • महिंद्रा पार्क सिग्नल, जीटी रोड  Mahindra Park Signal on GT Road (both carriageway)

  •  जीटी रोड, जनकपुरी,Jahangirpuri on GT Road (both carriageway)
  •  जीटी रोड, जीटीके डिपो (GTK Depot on GT Road
  • खजूरी से भजनपुरा जाने वाली रोड पर मजार के पास भी जलभराव हुआ है।

  • पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके में जलभराव से जाम लगा हुआ है।
  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है। जिसकी कारण यहां पर ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है।

     

नोएडा सेक्टर-15, 18 और 12-22 इलाके में भी बारिश के चलते जाम लग रहा है। इसी के साथ गुरुग्राम के इफ्को चौक पर भी जाम लगने की खबर है।

इन रास्तों पर लग सकता है जाम

  • बारापूला रोड
  • कालकाजी
  • महारानी बाग
  • नेहरू प्लेस
  • ओखला
  • एमबी रोड
  • सराय जुलेना
  • लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन
  • पुल प्रह्लादपुर
  • मूलचंद
  • ग्रेटर कैलाश
  • कश्मीरी गेट
  • दिल्ली गेट
  • करोल बाग
  • दरियागंज
  • पहाड़गंज
  • सरदार पटेल मार्ग
  • धौला कुआं

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.