Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली यह ट्रेन 13 दिनों तक रद रहेगी, यात्रा आरंभ करने से पहले जरूर चेक कर लें

IRCTCIndian Railways बिलासपुर रेल मंडल के बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमिशनिंग का काम चल रह है। इसके लिए नन इंटरलाकिंग (एनआइ) कार्य किए जा रहे हैं। इसलिए यह फैसला किया गया है। वहीं दूसरी ओर दरभंगा और अमृतसर के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 12:34 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 12:34 PM (IST)
मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली यह ट्रेन 13 दिनों तक रद रहेगी, यात्रा आरंभ करने से पहले जरूर चेक कर लें
इस दौरान यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना होगा। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। IRCTC,Indian Railways: बिलासपुर रेल मंडल के बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाईन की कमिशनिंग के लिए नन इंटरलाङ्क्षकग (एनआइ) कार्य किए जा रहे हैं। इस कारण बरौनी और गोंदिया के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन सात जुलाई से 13 दिनों तक रद रहेगी। सात से 20 जुलाई तक बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद रहेगी। आठ से 21 जुलाई तक गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद रहेगी। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को दी। 

loksabha election banner

दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर, जासं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के कुछ स्थानों से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जरूरत के हिसाब से बाद में इसका विस्तार भी किया जा सकता है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा और दरभंगा से अमृतसर के लिए एवं दानापुर से सिकंदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन (वन ट्रिप) का परिचालन किया जाएगा ।

05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल-समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते दरभंगा और अमृतसर के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल दरभंगा से छह जुलाई को शाम 5.20 बजे प्रस्थान कर आठ जुलाई को दोपहर 1.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर से आठ जुलाई को शाम 7.15 बजे प्रस्थान कर 10 जुलाई को 2.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा और अमृतसर के बीच लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, सीतापुर सिटी, मैकलगंज, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुना नगर जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा, सरङ्क्षहद, ढडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फगवारा, जालंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रुकेगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.