गृहस्वामी ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई चोरी की प्राथमिकी
असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव में एक जुलाई की रात रामानंद यादव के घर से चोरों ने नौ हजार नकद आभूषण समेत करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी।

संसू आंदर (सिवान) : असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव में एक जुलाई की रात रामानंद यादव के घर से चोरों ने नौ हजार नकद, आभूषण समेत करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी। इस संबंध में गृहस्वामी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा चोरों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। वहीं क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं सें लोगों में दहशत का माहौल है। चोरों ने एक सप्ताह के अंदर पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अभी तक किसी भी चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्त नहीं करने तथा चोरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और आए दिन चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार फाजिलपुर गांव में 26 जून की रात हरेंद्र भगत एवं बलिराम भगत के घर हुई थी। चोरों ने इस दौरान एक लाख पांच हजार नकद, आभूषण, कपड़ा समेत 12 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी। वहीं दूसरी चोरी शिवरी गांव में 28 जून की रात चोरों ने सीआइएसएफ जवान रमेश यादव के घर से 25 हजार नकद, आभूषण ,कपड़ा समेत ढाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी। तीसरी चोरी एक जुलाई की रात सहसरांव गांव निवासी रामानंद यादव के घर नौ हजार नकद, आभूषण, कपड़ा समेत साढ़े चार लाख की संपत्ति की चोरी ली, जबकि उसी रात कटवार गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय के घर में घुसकर एक पेटी की चोरी कर ली थी तथा इस बक्से को गांव के बाहर बगीचे में फेंक दिया था। आए दिन क्षेत्र में चोरी की हो रही घटनाओं से लोगों में रोष है।
Edited By Jagran