पूर्व वार्ड सदस्य सहित दो के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश
मधुबनी । प्रखंड के चतरा गोबरौरा उत्तर पंचायत के वार्ड 13 के पूर्व वार्ड सदस्य एवं भकुआ पंचायत के वार्ड आठ के एक व्यक्ति को नल-जल योजना के सतत संचालन में लापरवाही व व्यवधान पहुंचाना महंगा पड़ा।

मधुबनी । प्रखंड के चतरा गोबरौरा उत्तर पंचायत के वार्ड 13 के पूर्व वार्ड सदस्य एवं भकुआ पंचायत के वार्ड आठ के एक व्यक्ति को नल-जल योजना के सतत संचालन में लापरवाही व व्यवधान पहुंचाना महंगा पड़ा। बीडीओ मनीष कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों पंचायत के दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल एफआइआर दर्ज कराने का आदेश स्थानीय बीपीआरओ को दिया है। बीडीओ ने बताया कि चतरा गोबरौरा उत्तर पंचायत के वार्ड 13 के पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा वार्ड में नल-जल का कार्य सही तरीके से नहीं करवाया गया है। वार्ड के 150 से अधिक घर अब भी नल-जल के कनेक्शन से वंचित हैं। बार-बार निदेश के बावजूद उनके द्वारा नए वार्ड सदस्य को प्रभार नहीं सौंप जा रहा है। वार्ड में जलापूर्ति बाधित है। वहीं, भकुआ पंचायत के वार्ड आठ की एक महिला शीला देवी, पति रामवृक्ष सिंह द्वारा अनाधिकृत रुप से, मनमाने तरीके से वार्ड में बने नल-जल के टावर में ताला लगाकर जलापूर्ति को बाधित किया जा रहा है। उन्होंने दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध तुरन्त स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज कराने का आदेश बीपीआरओ, खजौली को दिया है। कहा कि नल-जल योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। पंचायत के हरएक लोगों को नल का जल मिले यह प्रयास है। कुछ व्यक्ति अनावश्यक रुप से इसमें व्यवधान पैदा कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर उन्हें आगाह किया जाएगा। नहीं मानने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आज इन दो पंचायतों के नल-जल योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा में अधिकांश वार्डों में किसी न किसी कारण से जलापूर्ति बाधित होने की जानकारी मिली। बैठक में मुखिया सोनी देवी, विनीता देवी सहित पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
Edited By Jagran